सिंगापुर में महिला ने दिया कोविड-19 एंटी बॉडीज से लैस बच्चे को जन्म, विशेषज्ञ हैरान


सिंगापुर में एक महिला ने कोविड-19 एंटी बॉडीज के साथ बच्चे को जन्म दिया है.


बच्चे का जन्म बिना कोविड-19 लक्षण के हुआ था मगर एंटी बॉडीज मौजूद थीं.


Coronavirus : सिंगापुर की एक महिला से संक्रमण फैलने के हवाले से नया संकेत मिला है. संकेत ये है कि क्या संक्रमण मां से बच्चे में फैल सकता है? दरअसल, महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है. मार्च में महिला को कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ था. उस वक्त महिला गर्भवती थी और अब, जन्म के बाद बच्चे में वायरस के खिलाफ एंटी बॉडीज पाया गया है. ऐसे में सवाल पैदा हो रहा है कि क्या मां से बच्चे में बीमारी स्थानांतरित हो सकती है?


सिंगापुर में एंटी बॉडीज के साथ बच्चे का जन्म


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे का जन्म नवंबर के महीने में बिना कोविड-19 लक्षण के हुआ था मगर उसमें वायरस के खिलाफ लड़नेवाली एंटी बॉडीज मौजूद थीं. बच्चे की मां सिलान नग चान ने स्थानीय मीडियो को बताया, "मेरे डॉक्टरों को संदेह है कि मैंने प्रसव के दौरान अपनी कोविड-19 एंटी बॉडीज उसमें स्थानांतरित की है." महिला को कोविड-19 बीमारी का मामूली लक्षण जाहिर हुआ था और ढाई हफ्ते बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. उसके बच्चे का जन्म नेशनल यूनिर्सिटी अस्पताल में हुआ.


विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि अब तक ये मालूम नहीं हो सका है कि क्या कोविड-19 से संक्रमित गर्भवती महिला वायरस को अपने भ्रूण या नवजात में प्रसव या जन्म के समय स्थानांतरित कर सकती है या नहीं. अब तक, मां के कई सैंपल से सक्रिय वायरस का पता नहीं चल पाया है. इससे पहले चीन में डॉक्टरों ने कोरोना वायरस से संक्रमित गर्भवती महिलाओं से जन्मे बच्चों में एंटी बॉडीज की पहचान और वक्त के साथ एंटी बॉडीज में गिरावट को रिपोर्ट किया था. अक्टूबर में इमरजिंग इंफेक्शियस डिजीज पत्रिका में एक लेख इस बारे में प्रकाशित हो चुका है.


मां से बच्चे में कोरोना फैलने का मामला अपवाद


अक्टूबर में ही जामा पेडियाट्रिक्स पत्रिका में अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी का शोध सामने आया था. रिपोर्ट में बताया गया कि मां से नवजात में कोरोना वायरस का प्रसार अपवाद है. जून में ब्रिटेन की नॉटिंघम यूनिवर्सिटी के शोध में भी कहा गया था कि प्रसव के दौरान मां से बच्चे में कोरोना वायरस फैलने की आशंका न के बराबर होती है.


Comments