ज्यादा से ज्यादा लोगों को साक्षर बनाने की दिशा में कार्य करेगा रोटरी : डॉ मुकेश वर्मा
रोटरी क्लब बलिया का 55वां शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
बलिया। रोटरी क्लब बलिया का 55वां शपथ ग्रहण समारोह हनुमानगंज स्थित महादेव पैलेस में मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेंद्र नाथ पुलिस अधीक्षक बलिया एवं डॉ. जितेंद्र पाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया रहे।
इस शपथ ग्रहण समारोह में 2019 के अध्यक्ष रोटेरियन सुनील कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल का समापन करते हुए अपने किए गए कार्यों का वर्णन किया एवं अपने साथियों को सम्मानित किया। वरिष्ठ रोटेरियन शैलेंद्र स्वरूप श्रीवास्तव द्वारा आज के परिवेश में रोटरी की महत्ता पर बोलते हुए कहा कि जिस प्रकार रोटरी ने पोलियो को इस दुनिया से लगभग समाप्त कर दिया है एवं रोटरी हमको समाज सेवा के कार्यों के लिए आगे बढ़ने का सिखाता है।
इस सत्र के नए अध्यक्ष रोटेरियन डॉ.मुकेश वर्मा ने अपनी टीम का परिचय देते हुए बताया कि पोलियो उन्मूलन के बाद रोटरी क्लब का लक्ष्य साक्षरता पर है जिसके तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को साक्षर बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। कुम्हारो द्वारा तैयार मिट्टी के दिए एवं मिट्टी के खिलौनों को प्रदर्शन करने के लिए रोटरी क्लब बलिया जल्द ही एक प्रदर्शनी का आयोजन करेगा। मुख्य अतिथियों ने रोटरी क्लब बलिया की प्रशंसा करते हुए कहा रोटरी क्लब बलिया सदैव समाज सेवा के क्षेत्र में अच्छे कार्य करती है और बलिया में समय- समय पर इनके द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में बहुत कार्य किए गए। इस कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन डॉ.जी प्रसाद जी ने एवं वरिष्ठ रोटेरियन अशोक सेठ द्वारा मीडिया से कर्मियों एवं अतिथियों का सबका स्वागत करते हुए समापन की घोषणा की गई।
इस कार्यक्रम में सचिव मोहम्मद तारिक उर्फ पप्पू जी, अमिताभ शंकर श्रीवास्तव, अजीत कुमार, हर्ष श्रीवास्तव, राजीव कुमार पप्पू जी, अजीत सिंह, गोलू, राजेश जायसवाल, विजय मिश्रा, विनोद सिंह, रोहित पांडे, प्रमोद सर, अनिल जी, जियाउल इस्लाम, डॉ पी पी झा, डॉ बी पी सिंह, डॉ मिथिलेश सिंह, डॉ ए के स्वर्णकार, अनिल गुप्ता, राजेश गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे। अंत में मुख्य अतिथि देवेंद्र नाथ पुलिस अधीक्षक बलिया एवं डॉ जितेंद्र पाल जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
0 Comments