योगी कहा कि कुछ लोग उनसे पूछते हैं कि हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर किया जा सकता है। मैं कहता हूं कि ऐसा क्यों नहीं हो सकता।
हैदराबाद का ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव (HMCE) जीतने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। एक दिसंबर को होने वाले निगम चुनाव में भाजपा के दिग्गज नेता लगातार तेलंगाना की राजधानी में सभाएं और रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ शनिवार को शहर के मलकाजगिरी में रोड शो करने पहुंचे। सैकड़ों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरशोर से स्वागत किया और ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए। रोड शो का वीडियो खुद सीएम योगी ने ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें भगवा गमछा गले में डाले भाजपा कार्यकर्ता जोर-जोर से जय श्रीराम और भारत माता की जय का नारा लगा रहे हैं।
0 Comments