इस विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 21वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में माननीय डॉ सुधांशु त्रिवेदी, मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट, राज्य सभा, ने हिस्सा लिया


लखनऊ, 7 नवम्बर: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ द्वारा *‘ग्लोबल गवर्नेंस नाउः एक पोस्ट-कोविड इम्पेरेटिव’* विषय पर ऑनलाइन आयोजित किये गये इस विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 21वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सीएमएस के गोमती नगर शाखा के छात्रों ने *'विश्व संसद'* का एक प्रारूप प्रस्तुत किया। कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि सीएमएस के पूर्व छात्र रहे *माननीय डॉ सुधांशु त्रिवेदी,* मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट, राज्य सभा, थे। 


21वें ऑनलाइन कांफ्रेंस में फिलीपींस सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश *माननीय श्री जस्टिस हिलारियो डेविड जूनियर,* ने सम्बोधित किया तथा कांफ्रेंस में ट्रिनिडैड एवं टोबेगो गणराज्य के पांचवें राष्ट्रपति *महामहिम श्री जस्ट्सि ऐंटोनी थॉमस अक्वीनास कार्मोना,* क्रोशिया गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति *महामहिम श्री स्टेपान मैसिज जी,* लेसोथो गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री *माननीय डॉ पकालीथा बी मोसिसिली,* हेयटी गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री *माननीय श्री जौन-हेनरी सिएन्ट,* घाना गणराज्य संसद के अध्यक्ष *माननीय राइट प्रोफेसर आरोन माइकल ओकुए,* उत्तरी मैसीडोनिया गणराज्य की कानून मंत्री *माननीया सुश्री डॉ रेनाता डेस्कोस्का,* जाम्बिया गणराज्य के कानून मंत्री *माननीय श्री गीवेन लूबीनडा,* इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट, नीदरलैंड के *माननीय जस्ट्सि एंटोनी केसिया-म्बी मिंदुवा,* एवं इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट, नीदरलैंड के *माननीय जस्ट्सि जेफ्री हेंडरसन* जुड़े हुए थे।


*डॉ सुंधांशु त्रिवेदी* ने *'जय जगत'* के विचार धारा के बारे में बात किया और साथ ही साथ कहा भारत में *‘जगद्गुरु’* बनाने कि ताकत है, अंत में कहा कि *"असतो मा सदगमय तमसो मा ज्योतिर्गमय मृत्योर्मामृतम् गमय"* । कांफ्रेंस के कंविनियर तथा सीएमएस संस्थपक, *डॉ जगदीश गाँधी* ने विश्व के समस्त राष्ट्राध्यक्षों से अपील करी है कि वो सभी एक साथ आए और एक *'विश्व संसद'* का निर्माण जल्द से जल्द करें। 


*शिशिर श्रीवास्तव*


हेड, इंटरनेशनल रिलेशन्स


सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, लखनऊ


मो: +91 98391 82184; +91 73555 69246


ईमेल: shishir.srivastava@cmseducation.org


Post a Comment

0 Comments