मतदान प्रशिक्षण में मिले दो अधिकारी अनुपस्थित, आज देगें स्पष्टीकरण वर्ना होगी कार्यवाही
बलिया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए वाराणसी खंड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन- 2020 को संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टी की संख्या-3 में प्रथम मतदान अधिकारी के पद पर नियुक्त वरिष्ठ सहायक अमरनाथ राम, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग एवं वरिष्ठ सहायक नीरज कुमार पाण्डेय, अधिशासी अभियंता, सिंचाई खण्ड प्रथम पोलिंग पार्टी संख्या-25 में द्वितीय मतदान अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने 28 नवम्बर को द्वितीय प्रशिक्षण में बुलाया गया था, जिसमें आप किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे।
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामआसरे ने कहा कि 30 नवंबर को पूर्वान्ह 10 बजे तक साक्ष्य सहित अपना स्पष्टीकरण मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक/प्रशिक्षण के समक्ष उपस्थित हो, अन्यथा आपके विरुद्ध कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी।
0 Comments