बलिया: स्थानीय महिलाओं को स्वावलंबी बनाने व देशी उत्पादों की विक्री प्रोत्साहन के उद्देश्य से आफिसर्स क्लब में हस्तकरधा प्रदर्शनी का आयोजन 8 से 12 नवम्बर तक होगा। इस प्रदर्शनी का नाम 'दीया—बाती' प्रदर्शनी रखा गया है। उद्योग विभाग व प्रशासन के सहयोग से इस प्रदर्शनी में महिलाओं के स्वयं सहायता समूह से बने सामान, कुटीर उद्योग से सम्बन्धित सामान मिलेंगे। दीवाली से सम्बन्धित दीपक, मोमबत्ती, फर्नीचर, पूजन सामग्री, सजावटी सामान, अगरबत्ती व अन्य समस्त सामग्री आदि की विक्री की जाएगी। कुम्हारों द्वारा मिट्टी के दिए बनाने की कला को भी दिखाया जाएगा। विभिन्न प्रकार की झांकियां व अलग—अलग विभाग स्टॉल लगाकर येाजनाओं की जानकारी देंगे।
0 Comments