पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर दिलाई गई राष्ट्रीय एकता की शपथ


गोरखपुर 31 अक्टूबर, 2020: पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर 21 से 31 अक्टूबर, 2020 तक चलने वाले कार्यक्रम के अन्तर्गत आज 31 अक्टूबर, 2020 को रेलवे सुरक्षा विशेष बल, द्वितीय वाहिनी, रजही कैम्प, गोरखपुर स्थित परिसर में सैल्यूटिंग बेस पर कमान अधिकारी श्री अनिरूद्ध चौधरी एवं वाहिनी के अन्य अधिकारियों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये तथा परेड ग्राउण्ड पर परेड का आयोजन किया गया। तत्पश्चात कमान अधिकारी श्री चौधरी ने सभी बल सदस्यों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी, साथ ही 27 अक्टूबर,2020 को आयोजित दौड़ प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया। 


 


Post a Comment

0 Comments