पुलिस झंडा दिवस : आज हुआ यूनिटी रन का शुभारम्भ



गोरखपुर 27 अक्टूबर, 2020: पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर 21 से 31 अक्टूबर, 2020 तक चलने वाले कार्यक्रम के अन्तर्गत 27 अक्टूबर, 2020 को द्वितीय वाहिनी, रेलवे सुरक्षा विशेष बल, रजही शिविर,गोरखपुर में वाहिनी मुख्यालय से एयरफोर्स होते हुये नन्दानगर पुलिस चौकी एवं वापस वाहिनी मुख्यालय तक ‘यूनिटी रन‘ का आयोजन किया गया। इस यूनिटी रन का शुभारम्भ द्वितीय वाहिनी, रेलवे सुरक्षा विशेष बल, गोरखपुर के कमान अधिकारी श्री अनिरूद्ध चौधरी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 


इस यूनिटी रन में द्वितीय वाहिनी एवं प्रशिक्षण केन्द्र रेलवे सुरक्षा विशेष बल के 100 से अधिकारियों एवं जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके उपरान्त वाहिनी परिसर स्थित परेड ग्राउण्ड में विभिन्न वर्गों के प्रतिभागियों के बीच 100 मीटर एवं 400 मीटर दौड़ का भी आयोजन किया गया । इस अवसर पर द्वितीय वाहिनी के कमान अधिकारी श्री अनिरूद्ध चौधरी, सैन्य सहायक द्वितीय वाहिनी, प्रधानाचार्य रेलवे सुरक्षा विशेष बल प्रशिक्षण केन्द्र सहित सभी अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे। 


Post a Comment

0 Comments