लखनऊ 27 अक्टूबर 2020 : आज पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल ने मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री एवं शाखाधिकारियों के साथ मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में समीक्षा बैठक की।
समीक्षा बैठक में शाखाधिकारियों ने मण्डल में हो निर्माण कार्यो, यात्री सुविधाओं, यात्री आय एवं माल भाड़ा आय, कर्मचारी कल्याण आदि से अवगत कराया।
बैठक को संबोधित करते हुए अपर महाप्रबन्धक महोदय ने संरक्षा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ रेल संचालन एवं प्रशासनिक कार्यो के दायित्वों का निर्वाहन, गम्भीरता से किये जाने पर बल दिया। उन्होने कर्मचारी कल्याण एवं कर्मचारी परिवाद निस्तारण में समयबद्धता के पालन हेतु तथा स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री शिशिर सोमवंशी ,अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) श्री राघवेन्द्र कुमार एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री संजय यादव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments