लखनऊ मण्डल : ’’भ्रष्टाचार पर होगा प्रहार, तभी बनेगा देश महान’’

’’सजगता- सुरक्षित यात्रा की कुंजी’’


लखनऊ 28 अक्टूबर 2020।  पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में दिनांक 27 अक्टूबर 2020 से 02 नवम्बर 2020 के मध्य ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज समाडि कोचिंग डिपो ऐशबाग लखनऊ में कोचिंग डिपो अधिकारी श्री अमित कुमार राय ने वर्चुअल माध्यम से ’’Preventive Vigilance Activities‘‘ विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होने कहा कि प्रत्येक देश अपनी सभ्यता, संस्कृति, सामाजिक मूल्यों तथा चरित्र के कारण पहचाना जाता है। भारत देश अपनी सभ्यता, ईमानदारी, अहिंसा, धार्मिकता, नैतिक मूल्यों एवं मानवतावादी गुणों के कारण विश्व में अपना अलग स्थान रखता है। भ्रष्टाचार किसी भी देश या समाज के लिए कैंसर के समान है, जो कि धीरे-धीरे देश व समाज को दीमक की तरह बर्बाद कर सकता है।


‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह‘‘ के दौरान मण्डल में रेलवे कार्यालयों एवं मण्डल के स्टेशनोें पर इलेक्ट्रानिक डिस्पले बोर्ड के माध्यम से विभिन्न प्रकार के भ्रष्टाचार उन्मूलन संबंधी जागरूकता संदेश प्रदर्शित किये जा रहे है। जिसमें विशेष रुप से, जन उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से रेल यात्रियों को जागरूक करने हेतु सतर्कता विषयक जानकारी दी जा रही है कि रेल यात्री अन्य किसी माध्यम से टिकट न खरीदें एवं उस पर अंकित मूल्य का ही भुगतान करें। रेल टिकट सदैव टिकट काउण्टर अथवा अधिकृत रेल एजेंट से ही खरीदें। दलालों से टिकट खरीदना गैर-कानूनी एवं दण्डनीय अपराध है। आरक्षण फार्म पर अपना पूरा नाम, फोन-नम्बर अवश्य लिखें। यात्रा के दौरान अपने साथ पहचान पत्र अवश्य रखे। यात्रा के पहले व यात्रा के दौरान आपके द्वारा दी हुई जानकारी रेलव स्टाफ द्वारा जाॅची जा सकती है।


किसी अन्य व्यक्ति के टिकट पर यात्रा करना रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 142 के तहत जुर्म है। ऐसा करते पाये जाने पर 03 महीने की सजा अथवा 500 रूपये का जुर्माना या दोनों हो सकता है। अगर कोई दलाल या अनधिकृत व्यक्ति आपको आरक्षण टिकट देने के लिए सम्पर्क करता है तो तुरन्त 139 पर सूचित करें। टिकट संबंधी कोई भी जानकारी अधिकृत रेलवे कर्मचारी से ही प्राप्त करें। टिकट सदैव रेलवे टिकट काउन्टर जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक (JTBS) एवं यात्री टिकट सुविधा केन्द्र (YTSK) से ही खरीदा जाये। रेलवे टिकट काउन्टर से टिकट खरीदते समय अंकित मूल्य से अधिक का भुगतान नही करें। टिकट खरीदने के तुरन्त बाद अपने टिकट विवरण की जाॅच अवश्य कर लें।


ध्यान रहे, कभी भी अनाधिकृत व्यक्ति को टिकट दिखाना/देना आपकी परेशानी का कारण बन सकता है। क्योकि वह व्यक्ति चालाकी से आपके टिकटों में अदला बदली कर सकता है। ई-टिकट हमेशा आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट से ही ले। प्रतीक्षा सूची के ई-टिकट पर यात्रा करना अमान्य है। अपने नाम से जारी टिकट पर ही यात्रा करें ।


रेलवे यात्री ’’अपने मोबाइल से टिकट प्राप्त कर सकते है’’ समय बचाए एवं भीड़-भाड़ से बचें। गूगल सर्च पर निम्न वेबसाइट पर जाए। UTSonmobile.indiarail.gov.in  के बाद स्क्रीन पर UTS एप आएगा उसे डाउनलोड कर लें। अपने मोबाइल न0 तथा पासवर्ड के द्वारा लागिन करें, तत्पश्चात निर्देशों का पालन करते हुए टिकट की बुकिंग करें।


                                           


 

 

Post a Comment

0 Comments