लखनऊ 01 अक्टूबर 2020। भारतीय रेल द्वारा निर्देशित स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत अभियान के अवसर पर लखनऊ मण्डल में दिनांक 16 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2020 तक ’’स्वच्छता पखवाड़ा’’ का आयोजन किया गया।
मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के नेतृत्व में मण्डल के सभी छोटे-बडे़ स्टेशनों, कोचिंग डिपो एवं टेªनों में रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों, तथा स्काउट गाइड्स की सहभागिता में कूडे़-करकट के निस्तारण हेतु वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा पेयजल स्थलों, नालियों की स्वच्छता, डस्टबिन की उपलब्धता एवं फूड स्टालों आदि की जांच की जाएगी। इसके अतिरिक्त मण्डल के स्टेशनों पर रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों व यात्रियो को Single Use Plastic का प्रयोग न करने के साथ ‘स्वच्छता शपथ’ एवं ’जागरूकता संदेश’ दिया गया।
स्वच्छता अभियान के दौरान 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2020 तक प्रत्येक दिन को विशेष क्रिया कलाप हेतु नामित किया गया था। जिसमें 16 सितम्बर, 2020 को ‘स्वच्छ जागरुकता’, 17 सितम्बर, 2020 को ‘स्वच्छ संवाद’, 18 व 19 सितम्बर, 2020 को ‘स्वच्छ स्टेशन’, 20 व 21 सितम्बर, 2020 को ‘स्वच्छ रेलगाड़ी’, 22 सितम्बर, 2020 को ‘स्वच्छ रेलपथ दिवस’, 23 सितम्बर, 2020 को ‘स्वच्छ परिसर’, 24 सितम्बर, 2020 को ‘स्वच्छ यार्ड’ 25 सितम्बर, 2020 को ‘स्वच्छ भवन’, 26 सितम्बर, 2020 को ‘स्वच्छ नीर’, 27 सितम्बर, 2020 को ‘स्वच्छ नालियाॅ’, 28 सितम्बर, 2020 को ‘स्वच्छ प्रसाधन’, 29 सितम्बर, 2020 को ‘स्वच्छ रेलवे कालोनियाॅ’, 30 सितम्बर, 2020 को ‘स्वच्छ प्रतियोगिता’ तथा 01 अक्टूबर, 2020 को समीक्षा दिवस के रूप में मनाया गया।
16 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2020 तक‘ स्वच्छता पखवाड़ा‘ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों का विवरण निम्न है।
दिनांक 16 सितम्बर 2020 ’स्वच्छ जागरूकता दिवस’
’स्वच्छ जागरूकता दिवस’ के अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया डा0 मोनिका अग्निहोत्री द्वारा वर्चुअल कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा सफाई कर्मियों को ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई गई। उन्होंने स्वच्छता शपथ मंे कहा कि मैं स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध रहुंगी। अपने परिवार, मेरे इलाके, मेरे गाॅव, मेरे कार्यस्थल में स्वच्छता को बढ़ावा दूंगी। हमें एकल उपयोगी प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग नही करना है तथा जो प्लास्टिक का उपयोग हम करते है उसका हम पुनः उपयोग या पुनर्चक्रण करेंगे। हम दूसरो को भी शिक्षित करेंगें जिससे प्रदूषण को रोका जा सके। हमें पूरा यकीन है कि स्वच्छता की ओर ले जाने वाले हर कदम से मेरा देश साफ हो जायेगा।
उन्होने कहा कि स्वच्छता अभियान के फलस्वरुप देश भर में लोगो की सोच एवं रहन सहन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है तथा विशेष तौर पर भारतीय रेलवे में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
मण्डल के गोरखपुर जं0, लखनऊ जं0, बस्ती, गोण्डा जं0, बादशाहनगर, खलीलाबाद, ऐशबाग, मनकापुर तथा अन्य स्टेशनों एवं कोचिंग डिपों व एकीकृत कू्र लाबी आदि पर अधिकारियों व सुपरवाईजरों द्वारा स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों व सफाई कर्मियों को ’स्वच्छता शपथ’ दिलाई गयी।
दिनांक 17 सितम्बर 2020 - ’स्वच्छ संवाद दिवस’
इस अवसर पर गोरखपुर जं0, लखनऊ जं0, बस्ती, गोण्डा जं0, ऐशबाग, बादशाहनगर, खलीलाबाद, बढ़नी, बहराइच, गोमतीनगर, लखनऊ सिटी, नौगढ़ डालीगंज आदि स्टेशनों पर ‘स्वच्छ संवाद दिवस’, के रूप में मनाया गया।
मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने बादशाहनगर-गोमतीनगर के मध्य जुगौली स्पेशल गेट स0 3 पर उपस्थित वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) रणविजय प्रताप, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त अमित प्रकाश मिश्रा, मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर कार्तिकेय सिंह एवं अन्य रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा सफाई कर्मियों को ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई तथा रेलवे टेªक के किनारे वृक्षारोपण भी किया।
इसके अतिरिक्त मण्डल के स्टेशनों पर रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों व यात्रियो को Single Use Plastic का प्रयोग न करने के साथ ‘स्वच्छता शपथ’ एवं ’जागरूकता संदेश’ दिया गया।
दिनांक 18 एवं 19 सितम्बर 2020 - ’स्वच्छ स्टेशन दिवस’
लखनऊ जं0 ,गोरखपुर जं., बस्ती, गोण्डा जं0, बादशाहनगर, खलीलाबाद, मनकापुर, आनंदनगर, बलरामपुर, बढ़नी, बुढ़वल, बभनान, बिसवां, करर्नेलगंज, गोमतीनगर, जरवलरोड, लखनऊ सिटी, महमूदाबाद अवध, मसकनवा, नौतनवां, नौगढ़, सीतापुर, ऐशबाग, डालीगंज सहित अन्य स्टेशनों पर वरिष्ठ रेल अधिकारियों के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर सघन सफाई अभियान चलाया गया।
स्टेशनों की साफ सफाई में प्रयुक्त सफाई मशीनों/यंत्रों तथा सफाई कर्मचारियों को प्रदत्त सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता की भी जाॅंच की गई। स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में कूड़ेदानों की व्यवस्था सुनिश्चत की गई तथा विभिन्न प्रकार के कूड़ों के लिये अगल-अलग कूड़ेदान चिन्ह्ति किये गये। विशेष तौर पर शौचालयों एवं नालियों की सफाई की गयी। हाइडेªंट पाइप के रखरखाव पर विशेष जाॅच की गयी। सभी स्टेशनों पर डस्टबिन का पर्याप्त प्रावधान सुनिश्चित किया गया। प्लास्टिक के कचरे को इकठठा करने के पश्चात उनका निस्तारण किया गया।
दिनांक 20 एवं 21 सितम्बर 2020-’स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस’
इस अवसर पर लखनऊ जं0 स्टेशन पर गाड़ी सं0 02533, 05008, गोरखपुर जं0 स्टेशन पर गाड़ी संख्या 02571, 02572, 02555 तथा गोण्डा जं0 पर गाड़ी सं0 02556 के वातानुकूलित, शयनयान श्रेणी के कोचों में, शौचालयों, की सघन सफाई जाॅच की गई। जाॅंच के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि ऑनबोर्ड हाऊस कीपिंग (ओबीएचएच) स्टाफ द्वारा सफाई किये जाने के उपरांत यात्री डिब्बों में कूड़ा कचरा, काॅकरोचों, चूहों व अन्य कीटों के पाए जाने की संभावना न हो। ट्रेनों एवं स्टेशनों पर रेलयात्रियों से फीडबैक फार्म पर सफाई संबंधी सुझाव व प्रतिक्रिया प्राप्त कर उन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निराकरण किया गया तथा उत्तम कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया।
ऐशबाग कोचिंग डिपों स्थित वाशिंग पिट लाइन एवं स्टेशन पर गाड़ी सं0 02533/02534, 05007/05008, गोरखपुर स्थित कोचिंग डिपों स्थित वाशिंग पिट लाइन एवं स्टेशन पर गाड़ी संख्या 02541/02542, 05003/05004, 02555/02556, 02571/02572 एवं 02591/02592 के वातानुकूलित, शयनयान श्रेणी के कोचों में, शौचालयों, की सघन सफाई जाॅच की गई।
दिनांक 22 सितम्बर 2020 - ’स्वच्छ रेलपथ दिवस’
इस अवसर पर लखनऊ जं0, गोरखपुर जं., बादशाहनगर, बस्ती, गोण्डा जं0, खलीलाबाद सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर विशेष रूप से रेलवे टैªक तथा स्टेशनों के किनारे पड़ने वाले रेलवे टैªक (शहरी क्षेत्र से गुजरने वाले), रेलवे समपारों आदि की सघन साफ-सफाई की गयी। विशेष तौर पर शहरी क्षेत्रों में टैªक पर रैगपिकिंग गयी तथा टैªक के किनारे पड़े अपशिष्ट/कूड़ा करकट को एकत्रिक करने के पश्चात उसका निस्तारण किया गया।
स्टेशन यार्डो में टैªको के किनारे पर पालीथीन तथा प्लास्टिक कचरे इकठठा कर उसके निस्तारण पर विशेष ज़ोर दिया जा रहा है। स्टेशनों पर टैªक के दोनों छोरों पर नालियों की साफ-सफाई के दौरान व्यापक रूप से सिल्ट निकालने का कार्य किया गया। अधिकारियों एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा जाॅंच के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि साफ-सफाई के उपरांत टैªक साफ-सुथरे है।
दिनांक 23 सितम्बर 2020 को ‘स्वच्छ परिसर दिवस’
लखनऊ जं0, बादशाहनगर, गोंडा, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर एवं गोरखपुर जं0 स्थित रेलवे स्टेशनों में नामित अधिकारियों एवं संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें विशेष तौर पर रेलवे स्टेशनों के ’’सरकूलेटिंग एरिया’’ में साफ-सफाई की गयी। स्टेशनों पर डस्टबिन का पर्याप्त प्रावधान सुनिश्चित किया गया। स्टेशनों पर कचरे को इकठठा करने के पश्चात उनका निस्तारण किया गया। स्टेशनों पर सूखे एवं गीले कूडे कचरे के लिए पृथक डस्टबिन की उपलब्धता एवं उपयोग सुनिश्चित किया गया है। स्टेशनों के प्रतीक्षालयों, विश्रामालयों एवं डारमेट्री में साफ-सफाई की गयी तथा डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित किया गया।
दिनांक 24 सितम्बर 2020 को ‘स्वच्छ यार्ड दिवस’
लखनऊ जं0, बादशाहनगर, गोंडा, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर एवं गोरखपुर जं0 स्थित रेलवे स्टेशनों में नामित अधिकारियों एवं संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में यार्ड में साफ-सफाई की गयी। स्टेशन यार्ड में रेलवे लाइन पर पड़े सूखे एवं गीले कूडे कचरे को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया। यार्ड में नालियों की साफ-सफाई के साथ, पानी की निकासी की व्यवस्था को दूरूस्त किया गया। स्टेशन यार्ड में टैªको के किनारे पर पालीथीन तथा प्लास्टिक कचरे इकठठा कर उसके निस्तारण पर विशेष ज़ोर दिया जा रहा है।
दिनांक 25 सितम्बर 2020 को ‘स्वच्छ परिसर दिवस’
अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) राघवेन्द्र कुमार ने मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई। श्री कुमार द्वारा सफाई कर्मियों को सेफ्टी किट वितरित किया गया। मण्डल की अन्य यूनिटों में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बी.जी.कोचिंग डिपों गोरखपुर एवं ऐशबाग, विद्युत/टी.आर.डी डिपों लखनऊ एवं डीजल शेड, गोण्डा में रेल कर्मियों को ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई गयी तथा व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। मंडल में अवस्थित अनुरक्षण कार्यालयों, एकीकृत कू्र लाबी, रनिंग रूम, टी.टी. रनिंग रूम, बुकिंग आफिस, आरक्षण केन्द्रों, में सेनीटाईजेशन एवं साफ-सफाई कराई गयी। कर्मचारियों द्वारा विशेष रूप से कैरेज डिपों में पिटलाइन, सिकलाइन तथा डीजल शेड स्थित ओवर हालिंग प्लेटफार्मों पर पड़ेे कूडे कचरे को एकत्रित कर उसका समुचित निस्तारण किया गया।
दिनांक 26 सितम्बर 2020 को ‘स्वच्छ नीर दिवस’
लखनऊ जं0, बादशाहनगर, गोंडा जं0, बस्ती, खलीलाबाद एवं गोरखपुर स्टेशन पर नामित अधिकारियों एवं संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में मण्डल के स्टेशनों पर प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम, यात्रियों को जल आपूर्ति के स्रोत एवं पीने के पानी के बूथ आदि की सघन जांच की गई।
रेलवे स्टशनों, रेलवे कार्यालयों ,कॉलोनियों, हॉस्पिटल, हेल्थ यूनिट में वाटर फिल्टर प्लान्ट, वाटर कूलर, पानी की टंकी, आदि की जाॅच की गयी तथा कोच में पानी आपूर्ति करने वाले हाईड्रेन्ट पाइप के रखरखाव एवं स्वच्छता जाॅच की गयी। पर्यावरण के अनुकूल तथा नमी बनाये रखने मैं सहायक पौधों की रोपाई की जायेगी। यह भी सुनिश्चित किया गया कि नालियों में जल जमाव न हो और जल निकासी अवरोध न हो।
‘वाटर वैंिण्डंग मशीन’ तथा जनाहार केन्द्रों में लगे ‘आर.ओ. वाटर सप्लाई’ का सुचारु रुप से संचालन सुनिश्चित किया गया। पेयजल की जांच हेतु सैंपल भी एकत्रित किये गए तथा जल आपूर्ति के स्तर में पायी गयी कमियों को दूर करने के लिये संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिया गया।
दिनांक 27 सितम्बर 2020 को ‘स्वच्छ ड्रेन दिवस’
लखनऊ जं0, बादशाहनगर, ऐशबाग, गोंडा जं0, बस्ती, खलीलाबाद एवं गोरखपुर स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया। नामित अधिकारियों की देखरेख में रेलकर्मियों द्वारा रेलवे स्टेशनों, रेल परिसरों, रेलवे कालोनियों, अस्पतालों आदि स्थानों पर रेल कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गयी तथा स्वच्छता को स्थिर रखने हेतु संदेश दिया गया, रेलवे परिसरांे में प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी गयी तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ।
संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में स्टेशनों, कार्यालयों, रेलवे लाइनों,कॉलोनियों, चिकित्सालयों आदि अन्य रेलवे परिसरों पर नाले व नालियों से कूड़ा-करकट निकाल कर साफ-सफाई की गयी। नालियों में जमी को सिल्ट को निकला गया तथा इकठठा हुए जल भराव की निकासी की गयी। स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा सुनिश्चित किया गया कि नालियाॅ अवरोध न हो।
दिनांक 28 सितम्बर 2020 को ‘स्वच्छ प्रसाधन दिवस’
इस अवसर पर लखनऊ जं0, गोरखपुर जं0, लखनऊ सिटी, ऐशबाग, बादशाहनगर, गोमतीनगर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, मनकापुर, बभनान, करनैलगंज जरवलरोड़, बुढ़वल, नौगढ़, बढ़नी, बलरामपुर, आनन्दनगर, नौतनवाॅ, मसकनवाॅ, महमूदाबाद अवध, एवं बहराइच स्टेशनांे पर नामित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता शपथ ली गयी। रेल कर्मियों द्वारा रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधा से सम्बंधित यात्री प्रतीक्षालय, ए.सी लाउन्ज, विश्रामगृह, दिव्यांग प्रसाधन केन्द्र एवं अन्य महिला एवं पुरूष प्रसाधन स्थलों की साफ-सफाई की गयी। संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में प्रसाधनों की ड्रेनेज सिस्टम की सघन जांच की गई। स्टेशनों पर सीवेज पाइपों की जाॅच की गयी तथा लीकेज पाइपों की मरम्मत किया गया। इस दौरान रेलवे लाइन के किनारे व रेलवे परिसर में खुले में शौच न करने हेतु जागरूक किया गया ।
दिनांक 29 सितम्बर 2020 को ‘स्वच्छ कालोनी दिवस’
ऐशबाग, बादशाहनगर, गोंडा, खलीलाबाद, बस्ती, स्टेशनों के पास स्थित रेलवे कालोनियों पर नामित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा रेल कर्मियों एवं उनके परिवारी जनों के साथ स्वच्छता शपथ दिलाई गयी। रेल कर्मियों द्वारा आवासीय कालोनियों में सड़कों तथा आवासीय परिसरों पर प्लास्टिक कचरा, कूड़ा तथा कंकड़-पत्थर, झाॅड़ियों आदि की साफ-सफाई की गयी। संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में आवासीय प्रसाधनों, ड्रेनेज सिस्टम, सेफ्टिक टेंक की सघन जांच की गई। कालोनियों में कूड़ा करकट को एकत्रिक करने के पश्चात उसका निस्तारण किया गया। नालियों की सिल्ट को साफ किया गया तथा इकठठा हुए जल भराव को हटाया गया।
दिनांक 30 सितम्बर 2020 को ’स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस’
स्टेशनों के मूल्यांकन में स्टेशन परिसर, स्टेशन पर स्थित स्नान घर एवं शौचालय की साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, कूड़े का प्रभावी ढंग से निस्तारण तथा साफ-सफाई के उपकरण की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता को आधार बनाकर स्टेशनों को अंक प्रदान किये गये।
जिसमें गोरखपुर को प्रथम स्थान, लखनऊ जं0 को द्वितीय स्थान तथा गोण्डा जं0 को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
विशेष रेलगाड़ियों में कोचो की सफाई, कोचों में शौचालयों एवं वाशबेसिनों की ऑन बोर्ड स्टाफ द्वारा किये गये स्वच्छता कार्य एवं यात्रियों से लिए गये फीडबैक से लिए गये सुझावों को आधार बनाकर स्टेशनों को अंक प्रदान किये गये।
यात्री गाड़ियों के कोचो में शौचालयों एवं वाशबेसिनों की ऑन बोर्ड स्टाफ द्वारा किये गये स्वच्छता कार्य एवं यात्रियों से लिए गये फीडबैक से लिए गये सुझावों को आधार बनाकर यात्री गाड़ियों में स्वच्छ वरीयता में गाड़ी स0 02541 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस को प्रथम स्थान, गाड़ी स0 02533 पुष्पक एक्सप्रेस को द्वितीय स्थान एवं गाड़ी सं0 02555 गोरखधाम एक्सपे्रस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
0 Comments