कोरोना वायरस के लक्षणों में से एक है सिर दर्द, जानिये सामान्य सिर दर्द से कैसे होता है ये अलग


विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, कोविड-19 से संक्रमित लोगों में सिर दर्द की शिकायत भी देखी गई है।


कोविड–19 के बढ़ते मामलों के बीच लोग अपनी सेहत की सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क हो गए हैं। ऐसे समय में कोई अगर मौसमी सर्दी जुकाम से भी पीड़ित हो जाए या फिर सिर में दर्द से परेशान हो तो इसे कोविड होने के लक्षण समझकर घबरा जाना लाजिमी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी इस बात को माना है कि असहनीय या लगातार सिरदर्द कोरोना वायरस का लक्षण हो सकता है।


विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, कोविड-19 से संक्रमित करीब 14 प्रतिशत मरीजों में सूखी खांसी, बुखार, थकान, किसी तरह का गंध महसूस न होना आदि लक्षणों के साथ सिर दर्द का लक्षण भी देखा गया है। ऐसे में जो लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं उनका परेशान होना आश्यर्यचकित नहीं करता है। पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार सामान्य सिर दर्द और कोविड –19 में होने वाले सिर दर्द में अंतर होता है, जिन्हें आसान तरीकों से समझा जा सकता है।


सामान्य सिर दर्द :


महामारी की वजह से हम में से अधिकतर लोग अपने घरों से ही काम कर रहे हैं जिसका असर फिजिकल फिटनेस पर भी पड़ा है। लोगों की जीवनशैली में बड़े बदलाव के कारण सामान्य सिर दर्द का होना आम है। आजकल कम सोने की वजह से भी लोगों को सिर में दर्द होता है। अगर आपको लगता है कि आपको ठीक वैसे ही हेड एक हो रहा है जैसे पहले होता है, तब आपको डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं। कोविड–19 में सिर दर्द के साथ–साथ अन्य लक्षण भी दिखते हैं, सिर्फ़ सामान्य सिर दर्द होने पर हम इसे कोविड नहीं मान सकते।


कोविड–19 में होने वाला सिर दर्द :


अगर आपको संक्रमण हुआ है तो आपका सिर दर्द सामान्य सिरदर्द से अलग होगा। इसमें आपके सिर के चारो तरफ़ बहुत तना हुआ महसूस होगा, और दबाव वाली सनसनी जैसा महसूस होगा। विशेषज्ञों के अनुसार, यह साइटोकिन के कारण हो सकता है जिससे सिर में सूजन और दर्द रहता है। सिर दर्द होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जिनमें अनुवांशिक कारण, अत्यधिक धूम्रपान, अत्यधिक शराब, शरीर में पानी की कमी शामिल हैं। अगर आपको सिर में दर्द पहले से अलग तरह से हो रहा है तो घबराएं नहीं, डॉक्टर से संपर्क करें।


Comments