कोरोना से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों के हित में सरकार से की अपील


लखनऊ। कोविड-19 महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है और इस दरमियान सबसे पहले पायदान पर कोरोना की जंग स्वास्थ्य कर्मी लड़ रहे हैं। इसमें कितने ही स्वास्थ्य कर्मी प्रभावित हुए और कितनों ने ही अपनी जान गंवा दी। इसी प्रकरण पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश क्षय रोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने सरकार से अपील की है की स्वास्थ्य कर्मी सरकार द्वारा प्रदत्त सभी लक्ष्यों एवं कार्यों को अपनी जान से खेलते हुए पूरा कर रहे हैं, ऐसे में वे और उनका पूरा परिवार प्रभावित हो रहा है और कई ने अपनी जान भी गंवाई है।


श्री मिश्र ने सरकार से अनुरोध एवं अपील की है कोरोना से प्रभावित प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मी को बीमाकृत करके उनके परिवार वालों को राहत दी जाए एवं यदि कोई स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना से जान जाती है तो उसके परिवार को प्राथमिकता के तौर पर बीमा की धनराशि उपलब्ध कराई जाए।


मीडिया से रूबरू होते हुए श्री मिश्र ने यह भी कहा की कोरोना की जंग में जन स्वास्थ्य कर्मियों के आश्रित परिवार वाले प्रभावित हो रहे हैं उन्हें भी समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाए जिससे कि स्वास्थ्य कर्मी निश्चिंत होकर अपनी सेवाएं दे सकें। प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने में जुटे हुए संविदा कर्मियों के लिए भी सरकार से अपील करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने समान कार्य समान वेतन को लागू करने की मांग की।


Comments