वाराणसी: आज दिनांक 31.10.2020 को सरदार बल्लवभ भाई पटेल की जयन्तीे के अवसर पर बनारस रेल इंजन कारखाना में राष्ट्री य एकता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लाास के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर बरेका के महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल ने रेलवे सुरक्षा बल द्वारा प्रस्तुात परेड का निरीक्षण किया तथा सलामी ली। परेड निरीक्षण के उपरांत महाप्रबंधक महोदया द्वारा बनारस रेल इंजन कारखाना के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को राष्ट्री य एकता की शपथ दिलायी गयी।
राष्ट्रीय एकता शपथ ग्रहण समारोह के उपरान्तर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक महोदया ने कहा कि बरेका परिवार में शामिल होकर मैं गर्व का अनुभव कर रही हूँ। साथ ही, उन्होंने कहा कि पांच दशक से भी पुराने इस संस्थाान को नया नाम मिला है, इससे संस्थाहन को प्राचीन नगर से जुड़ने का गौरवपूर्ण अवसर प्राप्तप हुआ है । कोविड-19 ने हमारे सामने कठिन परिस्थितियॉं उत्पन्न की है, परंतु यह बड़े ही हर्ष का विषय है कि इन कठिन परिस्थितियों में भी बरेका के कर्मचारियों ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कई रिकार्ड कायम किये हैं । साथ ही उन्हों ने बरेका के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि आप सभी इसी मेहनत एवं समर्पण की भावना से कार्य करते हुए बरेका का नाम रौशन करें।
इसके अतिरिक्त बरेका कारखाना परिसर, बरेका ओ.बी.सी. एसोसिएशन, भारतीय स्कारउट्स एवं गाइड्स इत्याअदि संगठनों द्वारा राष्ट्री य एकता शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही धूम-धाम से मनायी गयी।
addComments
Post a Comment