बलिया । जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक तथा पत्रकार गनेश तिवारी के पिताश्री डॉ. जय नारायण तिवारी का आज सुबह निधन हो गया. अस्सी वर्षीय डॉ. तिवारी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे . लक्छ्मण छपरा निवासी डॉ. तिवारी बिहार के आरा जनपद के बेंनवलिया गाँव में लगभग तीस वर्षों तक वरिष्ठ चिकित्सक के रूप में प्राइवेट प्रेक्टिस किये . वे अपने पीछे भरा- पूरा परिवार छोड़ गए हैं .
इनके निधन पर पत्रकार बलजीत सिंह, राजेन्द्र प्रसाद , के. के. पाठक, पंकज कुमार राय, दीपक ओझा आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है .
addComments
Post a Comment