लखनऊ 24 सितम्बर 2020। माननीय रेल राज्य मंत्री, भारत सरकार स्व0 सुरेश सी अंगड़ी जी का दिनांक 23 सितम्बर 2020 को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली में असामयिक निधन हो जाने के कारण आज पूर्वाह्न 11.00 बजें पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री एवं वरिष्ठ शाखाधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा वर्चुअल माध्यम से दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। अपने शोक संदेश में डा0 अग्निहोत्री ने कहा कि माननीय सुरेश सी अंगड़ी जी के नेतृव्व में, भारतीय रेल को नई ऊचाईयों तक पहुॅचाया। इस घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
0 Comments