लल्लन बागी की रिपोर्ट
रसड़ा (बलिया)। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक शाखा रसड़ा के लिए मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय पर हुए चुनाव में सपा समर्थित प्रत्याशी सुरेश सिंह निवासी बैजलपुर चौथी बार चेयरमैन निर्वाचित घोषित किए गए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बच्चा सिंह को 591 मतों से पराजित किया।
सुरेश सिंह को 833 मत मिला जबकि बच्चा सिंह को 242 मत से ही संतोष करना पड़ा जबकि तीसरे प्रत्याशी विश्वजीत ने पहले ही अपना नामांकन पत्र वापस ले लिए थे। कुल 6114 मतदाताओं में से 1097 मतदताओ ने अपने मतों को प्रयोग किया जिसमें 22 मत अवैध घोषित किये गये।
निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार तिवारी तथा रमाशंकर यादव द्वारा श्री सिंह को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। चुनाव परिणाम की जानकारी होते ही श्री सिंह के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और समर्थकों ने फूल-मालाऔं के साथ उनका अभिवादन किया
0 Comments