गोरखपुर 12 सितम्बर, 2020: नागरिकों को स्वस्थ एवं चुस्त-दुरूस्त रखने हेतु भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त, 2020 से 02 अक्टूबर, 2020 तक देशव्यापी चलाये जा रहे फिट इण्डिया फ्रीडम मूवमेंट‘अभियान के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के तत्त्वावधान में 12 सितम्बर, 2020 को प्रातः 07.00 बजे से रिले रेस का आयोजन किया गया। पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल ने अपने आवास बंगला नम्बर-4 निकट वी.वी.आई.पी. रेलवे गेस्ट हाउस, गोरखपुर से रिले रेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रिले रेस में वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक श्री अमिताभ ओझा, मुख्य प्रषासनिक अधिकारी/निर्माण श्री आर.के.यादव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री अरविन्द पाण्डेय, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक श्री अनिल कुमार सिंह प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री श्रीकान्त सिंह, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल श्री अतुल श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस.एन.शाह, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेषक डा0 सी.एस. आनन्द, मुख्य कारखाना प्रबन्धक/यांत्रिक श्री अतुल चन्द्र बेसरा, अध्यक्ष/नरसा एवं मुख्य रोलिंग स्टाक इंजीनियर श्री योगेष मोहन, मुख्य परियोजना निदेषक/स्टेषन विकास श्री संजय कुमार मिश्र, सचिव/महाप्रबन्धक श्री डी.के.खरे, महासचिव/नरसा एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री पंकज कुमार सिंह, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/इंजीनियरिंग श्री भारत भूषण, वरिष्ठ मण्डल चिकित्साधिकारी डा0 फहीम अहमद, प्रमुख मुख्य इंजीनियर के सचिव श्री कैलाष नारायण, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/भंडार श्री महेष सिंह, उप महाप्रबन्धक/सामान्य श्री ओमकार सिंह, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/अराजपत्रित श्री आर.पी.चन्द, मुख्य प्रषासनिक अधिकारी/निर्माण के सचिव श्री कृष्णा सिंह सहित भारी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा खिलाड़ियों ने भाग लिया। रिले रेस का समन्वयन सहायक क्रीड़ाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने किया।
‘फिट इण्डिया फ्रीडम रन अभियान को बढ़ावा देने के लिये आयोजित रिले रेस बंगला संख्या-4 से आरम्भ होकर गोल्फ कालोनी, रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल, अण्डर पास, कौवाबाग कालोनी मार्ग से होते हुये स्टेडियम कालोनी, अधिकारी विश्राम गृह होते हुये सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में समाप्त हुआ। इस दौरान सोषल डिस्टेंसिंग एवं सुरक्षा के अन्य मानकों का पालन किया गया।
फिट इंडिया फ्रीडम मूवमेन्ट का उद्देष्य सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जन सामान्य को स्वस्थ एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखना है। कोरोना संक्रमण काल में सभी को स्वस्थ एवं चैतन्य होना आवष्यक है। अतः सभी के शारीरिक फिटनेष को बनाये रखने हेतु उन्हें जागरूक करने के उद्देष्य से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें व्यक्ति कहीं पर भी रहकर अपने को गतिमान रखते हुए व्यायाम एवं पैदल चालन आदि कर सकते है।
रेलकर्मियों के शारीरिक फिटनेस के लिये इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहेंगे।
0 Comments