वाराणसी 23 सितम्बर, 2020 ;पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा उद्योग जगत एवं व्यापारियों को उन्नत माल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रभावी कदम उठाए जा रहे है। इसी क्रम में आज अपर महाप्रबंधक/पूर्वोत्तर रेलवे श्री अमित कुमार अग्रवाल ने मालगाड़ियों को तीव्रगति से निर्बाध परिचालन के परिप्रेक्ष्य में देवरिया सदर से कुसुम्ही रेलवे स्टेशन तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया एवं इसके साथ–साथ देवरिया सदर, चौरीचौरा, सरदारनगर एवं कुसुम्ही स्टेशनों पर स्थित मालगोदामों के आधुनिकीकरण तथा व्यापारिक सुविधाओं के विकास कार्यो का गहन निरीक्षण किया । इस अवसर पर उनके साथ वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर 1 श्री जयनेंद्र कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे ।
अपर महाप्रबंधक/पूर्वोत्तर रेलवे श्री अमित कुमार अग्रवाल ने सर्वप्रथम देवरिया सदर पहुंचकर सदर स्टेशन का निरीक्षण तदुपरांत देवरिया गुड्स शेड का निरिक्षण किया और गुड्स शेड पर चल रहे व्यापारिक सुविधाओं के विकास कार्यों की समीक्षा की और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया । उन्होंने देवरिया सदर से कुसुम्ही तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर इस रेल खण्ड की संरक्षा ,सुरक्षा एवं गतिसीमा परखी । इस दौरान उन्होंने चौरीचौरा, सरदारनगर एवं कुसुम्ही स्टेशनों के गुड्स शेडों एवं उनके विकास कार्यों को भी देखा और व्यापारिक दृष्टिकोण से सुविधाओं से जुड़े कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया ।
इस क्रम में उक्त स्टेशनों पर अपर महाप्रबंधक/पूर्वोत्तर रेलवे श्री अमित कुमार अग्रवाल द्वारा व्यापार समूहों एवं व्यापारियों से संवाद स्थापित कर, उन्हें रेलवे द्वारा दी जा रही सुविधाओं एवं माल गाड़ियों के औसत संचलन गति में वृद्धि से अवगत कराया गया । इसके साथ ही माल भाड़े में दी जा रही विभिन्न प्रकार की रियायतों की जानकारी देकर उन्हें रेल के माध्यम से माल परिवहन हेतु आकर्षिक किए जाने का प्रयास किया गया ।
उल्लेखनीय है पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल द्वारा देश के विभिन्न भागों के लिये माल लदान के कार्य में भी तेजी आयी है। वाराणसी मंडल के देवरिया सदर,चौरीचौरा,सरदारनगर, कुसुम्ही तथा माधोसिंह स्टेशनों से व्यापारिक लदान लोडिंग/अनलोडिंग वृद्धी दर्ज की गयी है।
वाराणसी मंडल पर गठित बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट से व्यापारियों एवं उद्योग जगत से निरन्तर समन्वय बनाकर उन्हें रेल के माध्यम से माल परिवहन के लिये सहमत करने में सफलता प्राप्त की है।
0 Comments