अब घर बैठे मोबाइल नंबर पोर्ट करने का ये है ऑनलाइन तरीका, आसानी से होगा काम


How to Port mobile number : घर बैठे Airtel में अपना नंबर कराना चाहते हैं पोर्ट तो ये आसान तरीके आएंगे आपके काम। मोबाइल नंबर पोर्ट कराने से पहले कुछ स्टेप्स बताए गए हैं उन्हें करके भी देख सकते हैं।


Mobile Number Port Online : यदि आप भी अपने मोबाइल नेटवर्क से परेशान आ गए हैं और Coronavirus के चलते वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो ऐसे में इंटरनेट पर निर्भरता पहले की तुलना यकीनन बढ़ गई होगी। कई ऐसे लोग हैं जिनके पास वाई-फाई कनेक्शन नहीं हैं और वह ऑफिस का काम करने के लिए मोबाइल इंटरनेट पर निर्भर हैं यानी हॉटस्पॉट को कनेक्ट कर डेटा का इस्तेमाल करते हैं। ऐसी स्थिति में मोबाइल नेटवर्क का मजबूत होना बेहद ही जरूरी है।


नेटवर्क में अगर किसी तरह की दिक्कत आती है तो इसका सीधा असर काम पर पड़ता है। अगर आप अपना मोबाइल नंबर दूसरे नेटवर्क में पोर्ट करने का विचार कर रहे हैं तो आइए आपको आज इस विषय में जानकारी देते हैं की कैसे यूजर्स अपने नंबर को ऑनलाइन पोर्ट करा सकते हैं। नेटवर्क धीमा होने के चलते इंटरनेट स्लो काम करता है तो नंबर पोर्ट करवाने से पहले नीचे बताए गए तरीकों को आज़मा कर देखिए।


मोबाइल नंबर पोर्ट करने से पहले आज़माएं ये तरीके


1) सबसे पहले आपको नोटिफिकेशन शेड में दिखाई दे रहे मोबाइल डेटा ऑप्शन को बंद करना है। बंद करने के बाद फिर से ऑन करें।


2) फोन को स्विच ऑफ करें या तो एयरप्लेन मोड पर करने के बाद फिर से ऑन करें।


3) अपने मोबाइल नेटवर्क की स्पीड की जांच करें और स्पीड कितनी आ रही इसका पता आप गूगल पर speedtest.com या फिर ऐप डाउनलोड करके भी इंटरनेट की स्पीड देख सकते हैं। अगर स्पीड स्लो है तो सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें।


कभी-कभी नेटवर्क में समस्या रहती है तो आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं लेकिन नेटवर्क से संबंधित परेशानी हमेशा बनी रहती है तो दूसरे नेटवर्क पर स्विच करना बेहतर आइडिया है।


COVID 19 के चलते हर कोई चाहता है की घर से बाहर निकले बिना नंबर पोर्ट हो जाए तो अच्छा है तो हम आज आपको जानकारी देंगे की कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन ही अपना नंबर Airtel नेटवर्क में आसानी से पोर्ट करा सकते हैं।


How to Port mobile number to Airtel


1) सबसे पहले अपने फोन में AirtelThanks ऐप को Google Play store या फिर ऐप स्टोर से डाउनलोड करें।


2) इसके बाद आपको किसी एक प्लान का चुनाव कर पोर्ट-इन रिक्वेस्ट को कंफर्म करना होगा।


3) इसके बाद एयरटेल की तरफ से आपके पते पर एक्सीक्यूटिव को डिटेल्स कलेक्ट करने के लिए भेजा जाएगा, डिटेल्स लेने के बाद आपको नई सिम डिलीवर कर दी जाएगी।


Post a Comment

0 Comments