वाराणसी : मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने विंडो ट्रेलिंग से दोहरीकरण कार्यों  का किया निरीक्षण





 

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड चल रहे दोहरीकरण कार्यों में संरक्षा मानकों को परखने के लिए मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त, नई दिल्ली शैलेश कुमार पाठक ने अपने निरीक्षण यान से सोमवार को मंडुवाडीह-प्रयागराज जं. रेल खण्ड का विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से संरक्षा निरीक्षण किया।



मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान  मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और मंडुवाडीह स्टेशन पर तीनों दिशाओं से यातायात की सुगमता पर प्रसन्नता व्यक्त की। ततपश्चात उन्होंने मंडुवाडीह स्टेशन पर यात्री सुरक्षा के इंतजाम देखा और क्लोज सर्किट कैमरों से मानिटरिंग पर संतोष व्यक्त किया। तदुपरांत, मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त अपने स्पेशल यान से विंडो ट्रेलिंग एवं स्पीड लिमिट चेक करते हुए नई लाइन से माधोसिंह पहुंचे।

उन्होंने रेल पथ जड़ाई, बैलास्ट फैलाने का कार्य, लाइन फिटिंग्स, क्रासओवर, ओवर हेड ट्रैक्शन, कलर लाइट सिगनल, सूचना/चेतावनी बोर्ड, पर्याप्त दूरी के मानकों का निरिक्षण किया। इसके बाद वे माधोसिंह रेलवे स्टेशन से निरिक्षण प्रारम्भ करते हुए पुरानी लाइन से अपने निरीक्षण यान से विंडो ट्रेलिंग करते हुए माधोसिंह-झूंसी रेल खण्ड के  रेलवे ट्रैक ,ओवर हेड केबिल 800 केवी, हाई टेंशन एच टी क्रासिंग तथा झूंसी-प्रयागराज रामबाग  रेल खण्ड पर गंगा नदी पर स्थित आईजेट ब्रिज का निरीक्षण किया और ट्रैक्शन लाइन के आइसोलेशन के संबंध में संबंधित को दिशानिर्देश दिया। मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने  मंडुवाडीह-प्रयागराज जं के बीच पड़ने वाले माइनर एवं मेजर ब्रिज, कर्वेचर ,पुल एवं पुलिया , पॉइंट्स एंड क्रासिंग, ओवर हेड लाइन,विद्युत् पोल,  रेलवे ट्रैक फिटिंग्स, विद्युतिकृत कलर लाइट सिगनल, RE एरिया साईटिंग बोर्ड, हाई वोल्टेज चेतावनी बोर्ड, सड़क अंडरपास एवं रेलवे क्रासिंग  आदि का निरिक्षण किया गया है। 

इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एसपीएस यादव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय अतुल त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (विद्युत कर्षण) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ विद्युत इंजीनियर सामान्य श्री सत्येंद्र यादव, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर आशुतोष पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एसके यादव एवं रेल विकास निगम लिमिटेड चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर श्री विकास चन्द्रा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments