लखनऊ-31.08.2020। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य देश के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा उनके निधन से देश की बड़ी क्षति हुई है ।कहा कि उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में देश का नेतृत्व किया। देश के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
श्री मौर्य ने प्रणव दा को विनम्र व आत्मिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों व उनके शुभचिंतकों व समर्थकों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
0 Comments