लखनऊ 24 अगस्त 2020। डा0 मोनिका अग्निहोत्री, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा0 संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में कोविड-19 की जाॅच हेतु ’’रैपिड एंटीजेंट टेस्ट’ शिविर लगाया गया। जिसमें राज्य सरकार द्वारा गठित चिकित्सीय टीम एवं रेलवे मेडिकल टीम द्वारा मण्डल कार्यालय में कार्यरत मंडलीय नियंत्रक कक्ष एवं अन्य अति आवश्यक स्थानों पर तैनात कुल 20 रेल कर्मियों का ’’रैपिड एंटीजेंट टेस्ट’ किया गया। जाॅच के उपरांत सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी।
इस शिविर का संयोजन मण्डल परिचालन प्रबन्धक (कोचिंग) डा0 शिल्पी कन्नौजिया एवं रेलवे हास्पीटल, बादशाहनगर के हाऊस अधिकारी डा0 सागर राज की देखरेख में किया गया। उक्त जानकारी महेश गुप्ता, जन संपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ ने दी।
0 Comments