कोतवाली पुलिस टीम ने मुठभेड़ में 50,000/- रुपये के ईनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार


बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 24.08.2020 को बैशाली तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया जा रही थी कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि दिनांक 25.06.2020 को महावीर घाट हत्या काण्ड का अभियुक्त मंजीत यादव, जनेश्वर मिश्र सेतु पार करके बिहार भागने के फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास करके संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जनेश्वर मिश्र सेतु पार कर चौराहे पर दुकानों की आड़ में छिपकर इंतजार करने लगे कि कुछ समय में एक युवक दुबहड़ की ओर से आता हुआ दिखाई दिया। पास आने पर पुलिस टीम द्वारा पकड़ने के दौरान उक्त व्यक्ति द्वारा जान मारने की नियत से पुलिस टीम फायर कर दिया। जिससे पुलिस टीम द्वारा स्वयं को बचते-बचाते, नियमानुसार कार्यवाही करते हुये समय करीब 05.35 बजे उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।


पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मंजीत यादव पुत्र चन्द्रमा यादव निवासी टकरसन थाना बांसडीह रोड बलिया के मु0अ0सं0-190/2020 धारा 302/307/120B भादवि थाना कोतवाली बलिया का वांछित एवं इनामी अपराधी है। जो दिनांक 25.06.2020 को राजेश सिंह उर्फ मिन्टू सिंह निवासी टकरसन थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया की गंगा घाट व हनुमान मंदिर के बीच में गोली हत्या में शामिल था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़, परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा 50,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।


गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 280, 281/2020 धारा 307 भादवि व 3/25 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर, अभियुक्त को चालान न्यायालय रवाना किया जा रहा है एवं अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।


*गिरफ्तार अभियुक्तः-*


मंजीत यादव पुत्र चन्द्रमा यादव निवासी टकरसन थाना बांसडीह रोड बलिया।


*मंजीत यादव का अपराधिक इतिहास-*


1- मु0अ0सं0 1778/17 धारा 147,323,504,506 भादवि थाना कोतवाली बलिया।


2- मु0अ0सं0 190/2020 धारा 302,307,120B भादवि थाना कोतवाली बलिया।


3- मु0अ0सं0 280/2020 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली बलिया।


4- मु0अ0सं0 281/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली बलिया।


*बरामदगी –*


01 अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर


*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*


1. विपिन सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बलिया।


2. उ0नि0 अतुल कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी ऑक्डेनगंज थाना कोतवाली बलिया।


3. उ0नि0 अजय यादव थाना कोतवाली बलिया।


4- आरक्षीगण थाना कोतवाली- गौरव प्रताप सिंह, कमलेश कुमार,संदीप गिरि।


*दिनांक -24.08.2020*


Post a Comment

0 Comments