लखनऊ 27 अगस्त 2020। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री एल.सी.त्रिवेदी के निर्देशानुसार एवं मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के दिशा निर्देश पर मण्डल के रेलवे अधिकारियों की टीम द्वारा दिनांक 27 अगस्त एवं 28 अगस्त 2020 को गोण्डा-गोरखपुर खण्ड पर होने वाले दो दिवसीय संरक्षा आडिट निरीक्षण के अन्र्तगत आज गोण्डा-परसा तिवारी खण्ड के मध्य बरूआचक-मोतीगंज के मध्य गेट सं0 255 सी, 257 स्पेशल, कर्व स0 24, कांटा स0 201 ए व एसईजे स0 11 का निरीक्षण किया तथा इसके उपरांत मोतीगंज- स्वामीनारायण छपिया के मध्य ब्रिज सं0 327 एवं गेट स0 233 ए तथा स्वामी नारायण छपिया-परसा तिवारी स्टेशनों के मध्य गेट स0 277 सी पर सरंक्षा आडिट के अन्र्तगत रेलपथ रखरखाव एवं समपारों के रख रखाव व स्टेशनों में कर्मचारी तत्परता की संरक्षा सम्बन्धी विस्तृत निरीक्षण किया गया श।
मण्डल में ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए निर्धारित नियमों और दिशा निर्देशों को लागू करने के लिए, नियमित रूप से सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण किया जाता है।
सेफ्टी ऑडिट टीम के सदस्यों द्वारा निरीक्षण के दौरान एआरटी,/एआरएमई, डीजल लाबी, रनिंग रूम, कोचिंग डिपों तथा समपारों, मानसून के दौरान वाटरप्रूफ प्रकाश व्यवस्था, अतिरिक्त उपकरणों की उपलब्धता, सघन रात्रिकालीन फूट प्लेटिंग, मानसून पैट्रोलिंग तथा औचक निरीक्षणों की आवश्यकता पर विशेष बल दिया जाता है। इसके अतिरिक्त रूट रिले इन्टर लाकिंग पैनल में गाड़ियो के संचालन की विधि, कार्यरत कर्मचारियों की दक्षता तथा विद्युतीकृत रेलखण्डों में कार्य करने के ज्ञान को परखा जाता है।
इस अवसर पर सेफ्टी ऑडिट टीम के अधिकारियों में वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक हरीश रैडतौलिया, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (प्रथम) सुमित वत्स, वरिष्ठ मण्डल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.डी.पाठक, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी धमेन्द्र यादव एवं सेफ्टी निरीक्षकों ने हिस्सा लिया।
0 Comments