टोकन जनरेट/प्री बुकिंग करे ऑनलाइन
बलिया। जनपद के समस्त कृषकों को सूचित करते हुए उप कृषि निदेशक इन्द्राज ने बताया है कि प्रोमोशन आफ एग्रीकल्चर मैनेजमेंट फॉर इन सीटू मैनेजमेंट आफ क्रॉप रेजीड्यू योजनातर्गत जनपद हेतु फार्म मशीनरी बैंक, सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम सुपर (एसएमएस), हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, पैडी स्ट्राचॉपर, श्रेडर, मल्चर, श्रब मास्टर, हाइड्रोलिक रिवरसेबुल एमबी प्लाऊ, रोटरी स्लेशर जीरोट्रील सीड, कम फर्टिलाइजर ड्रिल, बेलर क्रॉप रीपर, स्ट्रा रैंक, रीपर कम बॉईडर का लक्ष्य प्राप्त है।
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कृषि विभाग के वेबसाइट-www.upagriculture.com पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। एवं विभागीय पोर्टल यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकालें लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन टोकन जनरेट/प्री बुकिंग कर सकते हैं।
इन सीटू योजना पर देय अनुदान
कृषकों को दस हजार तक के अनुदान वाले कृषि यंत्रों हेतु जमानत धनराशि देय नहीं। दस हजार से अधिक तथा एक लाख तक के अनुदान वाले कृषि यंत्र हेतु रुपए दो हजार पांच सौ तथा एक लाख से अधिक अनुदान वाले कृषक रुपये पांच हजार जमानत धनराशि देय होगा।कोई एक कृषि यंत्र लेने पर 50 प्रतिशत अनुदान तथा फार्म मशीनरी बैंक/कस्टम हायरिंग सेंटर पर लागत का 80 प्रतिशत अनुदान रुपए पांच लाख तक इन सीटू योजना तथा रुपये 05 से 15 लाख तक एसएमएएम योजना और फार्म मशीनरी बैंक/कस्टम हायरिंग सेंटर हेतु केवल किसान सहकारी समिति, गन्ना समिति पंजीकृत किसान समिति, कृषक उत्पादक संघ एफपीओ तथा ग्राम पंचायत की लाभार्थी होंगे। किसान सहकारी समितियों गन्ना समितियों तथा ग्राम पंचायतों के लिए जमानत धनराशि की आवश्यकता नहीं होगी।
लाभार्थियों को अनुदान के लिए दिशा निर्देश
उन्होंने बताया कि सभी यंत्रों के लाभार्थियों के लिए यंत्रों की प्री बुकिंग एवं टोकन जेनरेशन प्राप्त हो गया है। प्री बुकिंग एवं टोकन जेनरेशन के लिए किसान अपने ही मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें, अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध न होने की स्थिति में परिवार के ब्लड रिलेशन का भी मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं। सत्यापन में किसी अन्य का मोबाइल नंबर पाए जाने पर अनुदान नहीं दिया जाएगा। किसी डीलर का मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर टोकन जनरेट किए जाने की स्थिति में संबंधित किसान का अनुदान निरस्त करने के साथ ही संबंधित डीलर को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। प्री बुकिंग वाले अभ्यर्थियों को आपकी बुकिंग स्वीकार कर ली गई है, का संदेश भेजा जाएगा तथा योजनातर्गत बजट की उपलब्धता के आधार पर टोकन निर्गत करने का संदेश अलग से भी मोबाइल नंबर पर प्रेषित किया जाएगा।
0 Comments