Bhojpuri Actress Suicide, Anupama Pathak: अनुपमा पाठक को उनके मुंबई वाले फ्लैट में मृत पाया गया। मुंबई के दहिसर में अनुपमा रहती थीं। 40 साल की एक्ट्रेस ने मरने से पहले फेसबुक पर लाइव भी किया था।
Bhojpuri Actress, Anupama Pathak: भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक के खुदकुशी करने की खबर सामने आई है। आईएएनएस के एक ट्वीट के मुताबिक अनुपमा पाठक को उनके मुंबई वाले फ्लैट में मृत पाया गया। मुंबई के दहिसर में अनुपमा रहती थीं। 40 साल की एक्ट्रेस ने मरने से पहले फेसबुक पर लाइव भी किया था।
अपने लाइव वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया था कि ‘कोई जब मरने की राह चुनता है, तो उससे पहले वह किसी अपने को बताता है तो वह कहता है कि मुझे क्यों बता रहे हो तुम्हें कुछ हो जाएगा तो मैं फंस जाऊंगा।’ ये वीडियो एक्ट्रेस की मौत से एक दिन पहले का बताया जा रहा है। फेसबुक लाइव में एक्ट्रेस ने कई बातें कीं जिनमें वह हताश लग रही थीं।
अपने दिल की बात कहते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि- ‘किसी पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए, हां ऐसे बनो कि आप पर लोगों को भरोसा हो जाए, पर आप किसी पर भरोसा मत करो। मुझे कई बार धोखे मिले हैं। जब कोई मरता है तो उसके मरने के बाद लोग कहते हैं- अरे पहले क्यों नहीं बताया, हम कुछ करते। कोई कुछ नहीं करता। जब पहले बताते हैं तो लोग कहते हैं कि हमें क्यों बता रहे हो हम फंस जाएंगे।’
रिपोर्ट्स के मुताबिक-एक्ट्रेस के फ्लैट से एक सुसाइड नोट भी मिला है। अपनी मौत के अनुपमा ने सुसाइड नोट मे दो कारण बताए हैं।
अपने सुसाइड नोट में एक्ट्रेस ने लिखा है- ‘एक दोस्त के कहने पर मैंने एक कंपनी जो क् मलाड की विसडम प्रोड्यूसर कंपनी है, उसमें 10 हजार रुपए इंवेस्ट किए थे। कंपनी ने उन पैसों को 2019 में मुझे वापस देना था। लेकिन अब कंपनी ने मेरे पैसे देने में आनाकानी शुरू कर दिया है।’ एक्ट्रेस ने अपने सुसाइड में बताया है कि मनीष झा नाम का शख्स इन सबके पीछे है।
0 Comments