बलिया। आज मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 17 नये केस सामने आये है। लेकिन दो लोगों की मौत हुई है। एक मृतक बलिया और दूसरा रसड़ा तहसील का बताया जा रहा है। इस तरह अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 1888 हो गई है।
आज का नया केस :-
बलिया शहर के आनंद नगर में एक, टाउन हाल में तीन, मिड्ढ़ी में एक, बांसडीह ब्लाक के अमदौर छाता में दो, मुरलीछपरा ब्लाक के दोकटी में एक, पंदह ब्लाक के पकड़ी में दो, भटवाचौक में एक, पूर में दो, रसड़ा ब्लाक के अठिलापुर में दो व सोहांव ब्लाक के धर्मापुर में एक केस है।
मरने वालों के नाम व पता :-1. दिनेश प्रसाद (53 साल) बहादुरपुर, बलिया, 2. देवांती देवी (78 साल) इंदरपुर, हनुमानगंज, बलिया।
addComments
Post a Comment