बैरिया पुलिस द्वारा एक ट्रक में कीटनाशक दवाओं के बीच में रखी 45 पेटी इम्पीरियल ब्लु अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार


बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया के आदेशानुसार शराब की तस्करी पर रोकथाम एवं बरामदगी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया व क्षेत्राधिकारी बैरिया के निर्देशन में आज दिनांक 22.08.2020 को संजय कुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक बैरिया, उ0नि0 हरेन्द्र सिंह व उ0नि0 विनोद कुमार तिवारी थाना बैरिया मय हमराहीगण के साथ कस्बा बैरिया में चेकिंग के दौरान मौजूद थे कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक ट्रक जिसपर कीटनाशक के बीच अवैध शराब लेकर हरियाणा से बिहार जाने वाली है।


इस सूचना पर विश्वास कर संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये चांद दियर चौकी के पास चौराहे पर पहुचकर चेकिंग की जाने लगी कि कुछ समय पश्चात वाहन सं0 HR 55 S 4068 को चेक किया गया। जिसमें कृषि दवाओ के पैकेटों के बीच छिपाकर 45 पेटी कुल 394 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब इम्पीरीयल ब्लु (सेल फार हरियाणा ओनली) बरामद किया गया । चालक अभियुक्त अनिल राय पुत्र राजकुमार राय निवासी फुरसतपुर थाना गड़रवा जनपद छपरा बिहार तथा हुकुम कुमार यादव पुत्र स्व0 लगन देव यादव निवासी जटुआ थाना मुफ्फसील जिला छपरा बिहार को समय 08.00 बजे गिरफ्तार किया गया।


पुछताछ में तस्करों द्वारा बताया गया कि यह शराब हम लोग फरिदाबाद हरियाणा से लोड कर बिहार लेकर जा रहे थे। उक्त के सम्बन्ध में थाना बैरिया पर मु0अ0सं0 296/2020 धारा 60/60(1) उ0प्र0 आबकारी अधि0 व धारा 420 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


*बरामदगीः-*


1- 45 पेटी कुल 394 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब इम्पीरीयल ब्लु (सेल फार हरियाणा ओनली), कीमत करीब 3 लाख रूपये।


2- 01 अदद ट्रक वाहन सं0 HR 55 S 4068, कीमत करीब 20 लाख रुपये ।


3- 1215 अदद कार्टून व प्लास्टिक की बाल्टी कीटनाशक, कीमत करीब 15 लाख रुपये ।


*नाम पता अभियुक्तगणः-*


1- अनिल राय पुत्र राजकुमार राय निवासी फुरसतपुर थाना गड़रवा जनपद छपरा बिहार ।


2- हुकुम कुमार यादव पुत्र स्व0 लगन देव यादव निवासी जटुआ थाना मुफ्फसील जिला छपरा बिहार ।


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*


1. प्र0नि0 संजय कुमार त्रिपाठी थाना बैरिया जनपद बलिया।


2. उ0नि0 हरेन्द्र सिंह थाना बैरिया जनपद बलिया।


3. उ0नि0 विनोद कुमार तिवारी थाना बैरिया जनपद बलिया।


4. हे0का0 संजय कुमार मिश्र थाना बैरिया जनपद बलिया।


5. हे0का0 राजनरायण सिंह थाना बैरिया जनपद बलिया।


6. हे0का0 हरिमाधव पाण्डेय थाना बैरिया जनपद बलिया।


7- आरक्षीगण थाना बैरिया- अजीत कुमार गुप्ता, विशाल  गौतम, राहुल यादव, बृजेश कुमार यादव।


*दिनांक- 22.08.2020*


Post a Comment

0 Comments