अव्यवस्था की भेंट चढ़ी डिजिटल गांवों में जागरूकता अभियान

बलिया। जिले के डिजिटल गांवो में जागरूकता अभियान मंगलवार को तिखममपुर में अव्यवस्था की भेंट चढ़ गयी। सीएससी ई-गर्वेनेस सर्विस इण्डिया के सहयोग से नागरिको के कर्तव्यों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला जज गजेंद्र कुमार के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तिखमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में जागरूकता शिविर लगाया गया था। शिविर की व्यवस्था अरविन्द शुक्ला, जिला समन्वयक सीएससी ई-गर्वेनेस सर्विस इण्डिया द्वारा किया गया।


शिविर में जब प्राधिकरण के सचिव श्रीमती रिचा वर्मा पहुंची तो पाया की कार्यक्रम स्थल पर किसी प्रकार की कोई भी व्यवस्था नही की गयी थी। जागरूकता कार्यक्रम में एक भी व्यक्ति नही था। कमरे में अंधेरा था। यह देख सचिव श्रीमती रिचा वर्मा काफी नाराज हुई और इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही। ज्ञात हों कि डिजिटल ग्रामों में नागरिकों के कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिये 26 नवम्बर तक जागरूकता अभियान चलाना है।


Post a Comment

0 Comments