अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन, थे कोरोना संक्रमित



दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान की आज सुबह मौत हो गई. वे कोरोना पॉजिटिव थे. असलम के साथ बड़े भाई ईशान खान का मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा था. पिछले शनिवार से असलम खान आईसीयू में थे. उनकी उम्र करीब 80 साल थी, जबकि ईशान खान की उम्र 90 साल है.


 


Post a Comment

0 Comments