लखनऊ 07 जनवरी, 2020: ट्रेनों के सुगम संचालन तथा गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की विस्तार योजना के अन्र्तगत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल रेल प्रशासन द्वारा गोमती नगर स्टेशन यार्ड की रिमाडलिंग के सम्बन्ध में दिनांक 08 से 11 जनवरी, 2020 तक प्री-नान इंटरलाॅक कार्य हेतु तथा 12 व 13 जनवरी, 2020 को नान-इंटरलाॅक कार्य हेतु ब्लाॅक दिया जायेगा। परिचालनिक क्षमताओं में वृद्वि हेतु की जा रही यार्ड रिमाडलिंग के उपरांत भविष्य में बढ़ने वाले रेल यातायात के साथ सहजता से निपटने तथा इसके लिए आवश्यक क्षमताओं की वृद्वि में यह कार्य सहायक होगा।
उपरोक्त प्री-नान इंटरलाॅक कार्य एवं नान इंटरलाॅक कार्य के परिणामस्वरूप निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, निरस्तीरण, री-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण किया जायेगा।
मार्ग परिवर्तन-
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10, 11 एवं 12 जनवरी, 2020 को चलने वाली 12542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग ऐशबाग-बादशाहनगर-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी।
- कटिहार से 11 जनवरी, 2020 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मल्हौर-बादशाहनगर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी।
- नई दिल्ली से 11 जनवरी, 2020 को चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-बादशाहनगर-मल्हौर के स्थान परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी।
- छपरा से 13 जनवरी, 2020 को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मल्हौर-बादशाहनगर-ऐषबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी।
- छपरा से 11 एवं 12 जनवरी, 2020 को चलने वाली 18191 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मल्हौर-बादशाहनगर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी।
- फर्रूखाबाद से 12 जनवरी, 2020 को चलने वाली 18192 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-बादशाहनगर-मल्हौर के स्थान परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी।
निरस्तीकरण-
- 64232/64234 लखनऊ जं.-बाराबंकी-लखनऊ जं. मेमू गाड़ी 08 से 13 जनवरी, 2020 तक निरस्त रहेगी।
- 64271 बाराबंकी-ऐशबाग मेमू गाड़ी 08 से 13 जनवरी, 2020 तक निरस्त रहेगी।
- 64273 बाराबंकी-लखनऊ जं. मेमू गाड़ी 08 से 13 जनवरी, 2020 तक निरस्त रहेगी।
- 64252 कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ जं. मेमू गाड़ी 12 जनवरी, 2020 को निरस्त रहेगी।
- 64274 लखनऊ जं.-बाराबंकी मेमू गाड़ी 12 जनवरी, 2020 को निरस्त रहेगी।
- 64275 बाराबंकी-लखनऊ जं. मेमू गाड़ी 12 जनवरी, 2020 को निरस्त रहेगी।
- 64257 लखनऊ जं.-कानपुर अनवरगंज मेमू गाड़ी 12 जनवरी, 2020 को निरस्त रहेगी।
रि-षिड्यूल-
- लखनऊ जं. से 11 जनवरी, 2020 को चलने करने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 40 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- लखनऊ जं. से 13 जनवरी, 2020 को चलने करने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- लखनऊ जं. से 13 जनवरी, 2020 को चलने करने वाली 12532 लखनऊ जं.-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली गाड़ियां-
- कटिहार से 08 जनवरी, 2020 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस लखनऊ मंडल पर 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
0 Comments