*सिकंदरपुर में हीरो मोटोकॉर्प ने लांच की भारत की पहली बीएस-6 बाइक*


*मनीष आटोमोबाइल्स पर लांच हुई स्पलेंडर आई स्मार्ट*



*सिकंदरपुर(बलिया)।* नगर के मनीष ऑटोमोबाइल्स पर शनिवार को पूर्वांचल बैंक सिकंदरपुर के शाखा प्रबंधक महेंद्र नाथ गुप्ता ने हीरो मोटोकॉर्प द्वारा लांच बीएस 6 की नई बाइक स्पलेंडर आई स्मार्ट का लोकार्पण किया।

बाइक के बारे में जानकारी देते हुए संस्थान के प्रोपराइटर मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि एफआई से युक्त नई स्पलेडर आईस्माट ईंधन की अधिक बचत करती है और अधिक टॉर्क भी देती है। कहा कि यह बाइक 65,300 रुपये केआकर्षक मूल्य पर एक्स-शोरूम में उपलब्ध है। नई, समकालीन और जीवंत स्पलेंडर आईस्मार्ट ऐसे ग्राहकों के लिये सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के महत्व की पेशकश करती है जो हर राइड में कुछ नया चाहते है।

उल्लेखनीय है कि दुनिया की सबसे बड़ी दुपिहया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने शनिवार को बलिया जनपद के सिकंदरपुर में भारत की पहली बीएस-6 कॉम्प्लाएंट मोटर साइकिल नई स्पलेंडर आईस्मार्ट लॉन्च की है। इस लांच के साथ हीरो मोटोकॉर्प ने निर्धारित तारीख 31 मार्च 2020 से काफी पहले ही अपने समूचे पोर्टफोलियो को बीएस 6 के मानको के अनुरूप बनाने की शुरूआत कर दी है। इस लक्ष्य के साथ कंपनी ने अपने मशहूर उत्पादो के 50 वैरिएंट्स का उत्पादन पहले से ही बंद कर दिया है। नई स्पलेंडर आईस्मार्ट में भारत का पहला बीएस-6 कॉम्पलाएंट (110सीसी) एफआई इंजन है। इसका टॉर्क उच्च है और यह ईंधन की अधिक बचत करती है।

इस मौके पर संस्थान के मैनेजर प्रमोद पांडेय, अमित गुप्ता, विकास राय, वत्सल श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता सहित काफी संख्या में क्षेत्र के नागरिक मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments