बलिया। मुरली छपरा शिक्षा क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल भगवानपुर के संस्थापक शिवशंकर गिरि के निधन पर उप्र सीनियर बेसिक शिक्षक संघ बलिया ने शोक जताया है।
बुधवार को जिला पंचायत परिसर में हुई एक बैठक में शोक सभा हुई। संगठन के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय 'कान्ह जी' ने कहा कि शिवशंकर गिरि शिक्षा के प्रति समर्पित एवं अत्यंत ही मृदुभाषी व्यक्तित्व थे। बैठक के अंत में गतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। संगठन की तरफ से एक शोक प्रस्ताव स्व. शिवशंकर गिरि के पुत्र व टीडी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष परमेश्वर गिरि को भेजा गया।
इस अवसर पर कर्मचारी नेता वेद प्रकाश पाण्डेय, रणधीर सिंह, अनिल सिंह, अशोक केसरी, सुधीर उपाध्याय, राजेंद्र यादव, दिनेश तिवारी, जितेंद्र सिंह, सत्य नारायण यादव, बैकुंठ नाथ पाण्डेय, गरज सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, पुआ पाण्डेय, शंकर प्रजापति, अनिल उपाध्याय, दिनानाथ पाल, राजेश सिंह, अनूप सिंह, सत्य प्रकाश, अक्षयवर चौबे, कन्हैया गुप्ता, संजय पाण्डेय, दिलीप सिंह, नारायण दत्त तिवारी, लक्ष्मण यादव, राजेश सिंह, जितेंद्र सिंह, अनिरुध पाण्डेय, पुष्पराज सिंह, शैलेंद्र यादव,भगवानजी चौबे, डा०जे०पी०सिंह, राजीव सिंह, कमलेश तिवारी, रिंकु गुप्ता, पीएन सिंह, अतुल श्रीवास्तव, रामप्रवेश यादव, अभिषेक उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
0 Comments