सीएए एवं एनपीआर पर भ्रम फैला रहा है विपक्ष : उपेंद्र तिवारी


रतसर (बलिया) । प्रदेश सरकार के राज्य मन्त्री, स्वतन्त्र प्रभार उपेन्द्र तिवारी ने अपने क्षेत्र के गड़वार ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा रतसर कला स्थित पंचायत भवन पर शनिवार को जन चौपाल के माध्यम से केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रगति की समीक्षा किया। विभागवार समीक्षा में जनता की शिकायतों को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। कहा कि सरकारी अमला बिना भेदभाव के पारदार्शिता के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाएं। सीएए एवं एनपीआर पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा संसद में पास हुआ है लेकिन विपक्षी दलों द्वारा वास्तविक जानकारी की जगह मुद्दों से भटका कर जनता को भ्रमित करने के कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। कहा कि प्रत्येक दस वर्ष में सरकार द्वारा जनसंख्या की गणना एनपीआर के माध्यम से जातिगत, आर्थिक एवं विकास से सम्बन्धित जानकारियां इकट्ठा की जाती है। विपक्ष जनता में भ्रम, अफवाह व झूठ फैलाकर असंतोष की भावना प्रकट कर रहा है जो अनुचित है। जन चौपाल से पहले रतसर - पचखोरा मार्ग पर शिवलोचन यादव के घर होते हुए चंवरी तक मार्ग एवं पुलिया का शिलान्यास किया।
जन चौपाल में अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, बाल विकास परियोजनाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, सहायक अभियन्ता विद्युत, खण्ड शिक्षाधिकारी, ग्राम प्रधान सुश्री स्मृति सिंह, उपेन्द्र पाण्डेय, टुनटुन उपाध्याय, विजय गुप्ता, पिन्टू पाठक, दिवाकर मिश्रा, गुड्डू सिंह, रवि शंकर सिंह आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments