*समयावधि में निस्तारित करें समाधान दिवस के मामले: डीएम*


*बेल्थरारोड तहसील में की जनसुनवाई, 188 आवेदनों में 16 का मौके पर कराया निस्तारण*

 

बलिया: बेल्थरारोड तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने लोगों की फरियाद सुनी। इसमें कुल प्रस्तुत 188 आवेदन पत्रों में 16 आवेदन पत्रों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समयावधि में ही इन मामलों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं। समाधान दिवस पर पेंशन, राशन, भूमि विवाद और अवैध कब्जे से संबंधित शिकायतें ज्यादातर आयी।

     जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायतों की संख्या को देखते हुए राजस्व और पुलिस विभाग यह प्रयास करे कि थाना दिवस पर भी छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान हो जाए। इस बात का विशेष ध्यान रहे कि निस्तारण गुणवत्तापरक हो।

पुलिस विभाग से जुड़े मामलों को एसपी देवेन्द्रनाथ ने सुना और उचित कार्यवाही करने का आदेश मातहतों को दिया। इस मौके पर एसडीएम राजेश यादव, तहसीलदार जितेंद्र सिंह, सीओ केपी सिंह, बीएसए शिवनारायन सिंह, डीएसओ कृष्ण गोपाल पाण्डेय, डीपीआरओ शशिकान्त पाण्डेय, एसीएमओ डा हरिनन्दन सिंह, समाज कल्याण अधिकारी तिलकधारी, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई श्यामसुंदर यादव, उप निदेशक कृषि इंद्राज आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments