*सातवीं आर्थिक गणना इस बार मोबाईल एप* *से होगी- सीडीओ*
बलिया। जनपद में सातवीं आर्थिक गणना के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड को भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा गणना की जिम्मेदारी दी है।
मुख्य विकास अधिकारी बद्री नाथ सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सातवीं आर्थिक गणना को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। इस बार गणना पूरी तरीके से मोबाईल एप पर होगी, इस संदर्भ में पर्यवेक्षक एवं प्रगणक को सख्त निर्देश दिया गया कि जो भी आकड़े आप लेंगे सही और सटीकता का विशेष ध्यान रखते हुए लेंगे, उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों पर्यवेक्षक एवं प्रगणक उपस्थित हुए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रामआसरे, जिला अर्थ एवं संखिकी अधिकारी विजय शंकर, अपर जिला अर्थ एवं संखिकी अधिकारी नीरज जी, सीएससी जिला प्रबंधक अजय सिंह, जिला प्रबंधक अजय कुमार दुबे, जिला समन्यवक अरविन्द शुक्ला, राजू कुमार, रोशन सिंह, अमित राय, पीयूष सिंह, चंदन कुमार भारती, संतोष, अजित नारायण सिंह, सुमित, अरुण, मंतोष, रमेश, अमर बहादुर सिंह, रत्नाकर राय आदि उपस्थित रहे।
0 Comments