नारी निकेतन में गूंजा की हैपी न्यू ईयर


बालिकाओं में वितरित किये गर्म कपड़े

 

बलिया । महिला आयोग की सदस्य, प्रशासनिक अधिकारियों संग न्यायिक अधिकारी बुधवार को नारी निकेतन निधरिया पहुँचे और वहाँ रह रही बालिकाओ को नये साल की बधाइयां दी। साथ ही ठंड से बचाव के लिये गर्म कपड़े बालिकाओं को दिये।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा, महिला आयोग की सदस्य नीना चौबे, जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही,  अपर जिलाधिकारी रामआसरे, जिला प्रोवेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज नारी निकेतन निधरिया पहुचे। सभी अधिकारियों ने पहले सभी बालिकाओं को नये साल 2020 की शुभकामनाएं दी। इसके बाद जिलाधिकारी श्री शाही एवं प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा ने बालिकाओं में ठंड से बचाव के लिये स्वेटर, साल, टोपी व अन्य गर्म कपड़ों के साथ ही बिस्किट वितरित किये। इसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बालिका दिवस मनाया गया। गर्म कपड़ों की व्यवस्था चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से किया गया था । इस अवसर पर केशरी देवी, संगीत राय, श्रीकांत तिवारी, राजेश मास्टर आदि उपस्थित रहे।

 

Post a Comment

0 Comments