बलिया 5 जनवरी 2020 ।। रविवार को राजकीय बाल गृह (बालिका)निधरिया बलिया से मानसिक विक्षिप्त बालिका को उसकी माँ श्रीमती श्रीपति देवी w/o श्री हरिशंकर राय निवासी वार्ड न०4 नौरगिया पोस्ट सेमरहिया थाना: जखौरा जनपद : मोतीहारी बिहार को 181 महिला हेल्प लाइन की टीम ने सुपुर्द किया। बता दे कि महिला हेल्पलाइन की प्रतिमा यादव, सतीश सिंह की टीम ने तीन दिन पहले इस बच्ची को मानसिक रूप से बीमार और बाहरी होने के कारण अपने संरक्षण में लेकर एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर राजकीय बाल (बालिका) संरक्षण गृह निधारिया को सुपुर्द किया था और बालिका के माता पिता की खोजबीन में जुटी थी क्योंकि बालिका अपने मां बाप का नाम नही बता पा रही थी, सिर्फ मोतिहारी ही बता रही थी। अपनी बच्ची को सकुशल प्राय होने पर इन लोगो ने महिला हेल्पलाइन की टीम को बहुत धन्यवाद दिया। सुपुर्दगी के समय प्रतिमा यादव, चन्दा साहनी,सतीश कुमार सिंह के अलावा रजनी यादव (होमगार्ड),अकिता (होमगार्ड)भी मौजूद रही।
0 Comments