बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों व अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में *दिनांक 01.01.2020* को उ0नि0 अखिलेश मौर्य थानाध्यक्ष दोकटी मय हमराह देखभाल क्षेत्र,रात्रि गश्त में कोड़हरा ढाला बन्धे पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक सफेद रंग की मिनी ट्रक वाहन संख्या UP60J 2478 जिसमें गैर प्रान्त निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई है वह इस समय रामनगर गाँव के जाने वाले रास्ते के पास स्थित कुँए के पास खड़ा है जो बिहार जाने की फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस बल द्वारा दबिश देकर *समय 21.05 बजे* एक मिनी ट्रक पर लदा हुआ *200 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब CRAZY ROMEO WHISKY गैर प्रान्त निर्मित कुल शराब की मात्रा 1728 लीटर* बरामद किया गया(कीमत लगभग 4 लाख रूपये व वाहन की कीमत लगभग 8 लाख रूपये), तथा चालक भागने में सफल रहा । इस सम्बन्ध में थाना दोकटी पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*बरामदगी*
1. 200 पेटी CRAZY ROMEO WHISKY, 9600 शीशी में कुल 1728 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 4 लाख रूपये।
2. 01 अदद मिनी ट्रक संख्या UP60J 2478 किमती लगभग 8 लाख रूपये
*बरामदगी करने वाली टीम*
उ0नि0 अखिलेश मौर्य थानाध्यक्ष दोकटी मय हमराह।
*दिनांक 02.01.2020*
0 Comments