*पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम का नाम बदला*
*बलिया।* केंद्र सरकार ने वर्ष 2025 तक भारत को क्षय रोग से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है।इसके तहत सबसे पहले पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम का नाम बदलकर राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम कर दिया गया है। इस संबंध में भारत सरकार के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव संजीव कुमार ने पत्र जारी कर सभी राज्यों को जनवरी 2020 से नए नाम से कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया है ।
कार्यवाहक मुख्य चिकिसाधिकारी/ जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ के०डी० प्रसाद ने बताया कि नेशनल स्ट्रैटेजिक प्लान सन 2017 से 2025 तक के अनुसार टीबी मुक्त बलिया करने के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। इसी क्रम में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक संगठनों एवं अन्य अधिकारियों की ओर से गोद लिया गया है। ऐसे बच्चों के लिए उचित आहार की व्यवस्था गोद लेने वाले कर रहे हैं। टीबी मरीजों को नि:शुल्क दवा मुहैया कराने के साथ ही इलाज के दौरान निक्षय पोषण योजना के प्रतिमाह 500 रुपए भी दिये जा रहे हैं। योजना का लाभ लेने के लिए मरीजों का परीक्षण होगा और इलाज पूरा होने तक खाते में ये रुपए दिये जाएंगे।
ज्ञातव्य है कि जनपद में 4038 नए मरीज वर्ष 2019 में पंजीकृत किए गए। इनमें 3335 मरीजों का सरकारी अस्पताल और 703 मरीजों का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
0 Comments