उत्साह पूर्वक मनाया गया क्रिसमस






रतसर(बलिया) । स्थानीय मरियम सेवा आश्रम स्थित चर्च में क्रिसमस के मौके पर विशेष प्रार्थना सभा के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संत जोसेफ जूहा प्रांगण में क्रिसमस मेला का भी आयोजन किया गया जहां बच्चों संग अभिभावकों ने भी मेले का खुब लुफ्त उठाया। मिशन परिवार द्वारा वर्तमान में पड़ोसी प्रेम की प्रासंगिकता पर सर्व धर्म संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।  संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डा.एस पी जाॅन बीएचयू सहित विभिन्न धर्मावलंबियों द्वारा सर्वधर्म समभाव पर अपने विचार व्यक्त किये। इसके पूर्व स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में स्वागत गीत, समूह नृत्य, प्रहसन, लोकनृत्य, लोकगीत आदि से अतिथियों का  स्वागत किया गया। इस अवसर पर राम कुमार गुप्ता, डा.सत्यनारायण गुप्ता, रामआशीष यादव, पारस यादव, अवधेश शर्मा, अशोक पाण्डेय, लोकेश पाण्डेय, नंद जी, जीतेंद्र सहाय सहित मिशनरी से जुड़े दर्जनों गांवों के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार ने की। चर्च के फादर आनंद प्रकाश ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

रसड़ा (बलिया ) । उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद  सहित रसड़ा तहसील क्षेत्रों सहित ग्रामीण अंचलों में मसीही समुदाय द्वारा क्रिसमस पर्व बुधवार को राष्ट्रीय एकता व अखंडता के रूप में धूम धाम से मनाया गया। सभी गिरिजाघरों को आकर्षक ढंग से दुल्हन कि तरह  सजाया गया था, जबकि  प्रार्थना सभाआें में ईसाई समुदाय के अलावा सभी  समुदाय के लोगों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। सेवा सदन पियरिया,  बैजलपुर तथा  संत फ्रांसिसपुर परसिया मिशन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। परसिया चर्च प्रांगण में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया जिसमें हजारों पुरुष महिलाओं एवं बच्चों ने प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित झांकियाें का दर्शन किया तथा जानकारी प्राप्त की परसिया चर्च में आयोजित  प्रार्थना सभा में बडे  फादर मैथ्यू कयानी ,फादर मैनुएल सी   ने सबके कल्याण के साथ-साथ देश की एकता, अखंडता, सुरक्षा व सलामती के लिए प्रार्थना की दुलाएं मांगी। मेले में उपस्थित सैकड़ों प्रबुद्ध जनों ने अपनी सहभागिता दर्ज करायी तथा प्रभु यीशु की झांकियो को देखा। फादर मैथ्यू कयानी , फादर जान अब्राहम एवं फादर  मैनुएल सी ,सिस्टर स्मिता ,सिस्टर लीना,सिस्टर मार्गेट ,सिस्टर अशिता  ने सभी  को  गले लगाकर क्रिसमस की बधाईयां दी।वहीं पूर्वांचल  ग्रामीण चेतना समिति राघोपुर में फादर जान मसीह ने अतिथियों का अभिवादन किया तथा हैप्पी  क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। क्रिसमस पर्व पर सबसे अधिक खुशी मसीही समुदाय के बच्चो में देखने को मिली।
क्रिसमस के मौके पर छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को संदेश दिया  ।


 





Post a Comment

0 Comments