*बाँसडीह(बलिया)।* ब्लाक संसाधन केन्द्र बाँसडीह पर विज्ञान शिक्षक/ संचारक आशुतोष कुमार सिंह तोमर के नेतृत्व में कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय बाँसडीह, उच्च प्राथमिक विद्यालय बाँसडीह एवं निकट के अन्य विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों के लिए सूर्य ग्रहण दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला विज्ञान क्लब बलिया द्वारा उपलब्ध कराए गए विशेष प्रकार के चश्मे "सूर्य - दर्शी गागल्स " के द्वारा बच्चों एवं शिक्षकों ने वर्ष के अन्तिम आंशिक सूर्य ग्रहण की अद्भुत खगोलीय घटना को देखा। सुबह से ही आसमान में बादल छाये हुये थे, जैसे ही आसमान से बादल छटे बच्चों एवं शिक्षकों ने आंशिक सूर्य ग्रहण की घटना को देखा। कार्यक्रम के अन्तर्गत आशुतोष तोमर ने बच्चों से चर्चा करते हुए सूर्य ग्रहण एवं चन्द्र ग्रहण के वैज्ञानिक कारण को स्पष्ट किया और ग्रहण के प्रति व्याप्त भ्रान्ति तथा अन्धविश्वास को दूर करने का प्रयास भी किया।
सूर्य ग्रहण दर्शन कार्यक्रम में नीरा जी, सन्तोष चन्द्र तिवारी, एहसानुल हक अंसारी, घनश्याम चौबे, सुरेश कुमार वर्मा, मोइनुद्दीन अंसारी, अरशद जी, जयप्रकाश, लक्ष्मण सिंह सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।
0 Comments