भजन सन्ध्या में झूमते रहे स्रोता, बहती रही भजन धारा

बलिया । द वैदिक प्रभात फाउण्डेशन की ओर से रामलीला मैदान में सोमवार को भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसके साथ ही श्रीमदबाल्मीकि रामायण प्रवचन का समापन हो गया ।

भजन गायको के एक के बाद एक सुन्दर प्रस्तुति से पूरे कार्यक्रम के दौरान माहौल भक्तिमय बना रहा और स्रोता झूमते रहे। कार्यक्रम में बांके बिहारी और ओम नमः शिवाय का जयकारा गूँजता रहा।

कर्यक्रम की शुरुआत भगवान शंकर के,

ओम मंगलम ओमकार मंगलम शिवमंगलम शिवनाथ मंगलम........., तथा ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय, गंगाधराय बोले गंगा धराय......... भजन से शुरू हुआ। 

दिल्ली से पधारे टीवी सीरियल पर प्रस्तुति देने वाले भजन गायक जय पाण्डेय 'कोकिल' के गोविन्द मोरे है, गोपाल मोरे है, श्री बांके बिहारी श्रीकृष्ण मोरे है.........भजन पर श्रोता गायक के साथ साथ गाते रहे। बीच बीच मे भगवान शंकर के जयकारे गूंजते रहे।

भगवान श्रीकृष्ण के भजन, फूलों में सज रहे है श्री वृन्दावन बिहारी, और साथ मे विराजे........... टेड़ा सा मुकुट सिरपर रखा है किस अदा से विन बोले विन कहे, बिक गये है बांके बिहारी......... की सुन्दर प्रस्तुति किया गया।

 भजन संध्या को पांच बार राष्ट्रपति पदक से से सम्मानित व रामानन्द सागर के रामायण सीरियल के अंतराष्ट्रीय तबला वादक अशोक पाण्डेय जी, व सुखदेव मिश्र ने भी अपने कई भजन से स्रोताओं भजन से सराबोर किया। कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार कौशिकेय ने किया।

Post a Comment

0 Comments