गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे का गणतंत्र दिवस समारोह, महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने फहराया तिरंगा


रेलवे स्टेडियम में भव्य परेड, विकास कार्यों और उपलब्धियों का किया गया उल्लेख

गोरखपुर, 26 जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री उदय बोरवणकर ने सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा संगठन, भारत स्काउट एवं गाइड तथा रेलवे विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत परेड की सलामी ली।


महाप्रबंधक ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह दिन हमें संविधान के प्रति निष्ठा और राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देता है। उन्होंने भारतीय रेलवे के कर्मियों के योगदान को नमन करते हुए कहा कि उनके परिश्रम से रेल सेवाएँ निरंतर गतिमान हैं।

अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे अपने तीनों मंडलों—इज्जतनगर, वाराणसी एवं लखनऊ—के 505 स्टेशनों के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। वर्ष 2025 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन किया गया, जबकि कई अन्य स्टेशनों का पुनर्विकास पूर्ण हुआ है। वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को आधुनिक सुविधाएँ मिली हैं।


महाप्रबंधक ने बताया कि रेलवे की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करते हुए दोहरीकरण, ट्रैक नवीनीकरण, गति वृद्धि, समपार फाटकों के उन्मूलन तथा आरओबी निर्माण जैसे अनेक कार्य पूरे किए गए हैं। दिव्यांगजन सुविधाओं, स्मार्ट एटीवीएम, स्वास्थ्य सेवाओं, महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है।


उन्होंने कर्मचारियों के कल्याण, पदोन्नति, पेंशन निस्तारण, स्वास्थ्य शिविरों एवं कार्यस्थल सुधार की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। साथ ही रेल परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई की जानकारी दी।

समारोह के दौरान रेलवे विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं स्काउट-गाइड्स द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आरपीएफ द्वारा डॉग शो का आयोजन भी किया गया। इसके अतिरिक्त महाप्रबंधक ने रेलवे चिकित्सालय में नवनिर्मित इमरजेंसी प्रखंड, विद्यालय में पुस्तकालय व साइंस कक्ष का उद्घाटन किया।


समारोह के अंत में महाप्रबंधक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से पूर्वोत्तर रेलवे निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा और राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता रहेगा।



Post a Comment

0 Comments