नई दिल्ली। जनवरी का महीना खत्म होने को है, लेकिन ठंड का असर अभी भी बरकरार है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक नया और अहम अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक आज 27 जनवरी को देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर सहित कुल 13 राज्यों में बारिश और तेज तूफान की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके असर से उत्तर भारत में व्यापक बदलाव देखने को मिल सकता है। कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात की आशंका जताई गई है।
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा आज मौसम?
उत्तर प्रदेश में आज और कल यानी 27 व 28 जनवरी को राज्य के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में मौसम ज्यादा उग्र रह सकता है। मौसम विभाग ने यहां ओलावृष्टि, वज्रपात और तेज झोंकेदार हवाओं का अलर्ट जारी किया है।
मेरठ, शामली, गाजियाबाद, नोएडा, मुजफ्फरनगर से लेकर अयोध्या और सुल्तानपुर तक अगले दो दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आने के आसार हैं। गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ जैसे इलाकों में दिन का अधिकतम तापमान करीब 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
हालांकि, घने बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन ठंडी हवाओं के चलते ठिठुरन बनी रहेगी। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।


0 Comments