मनरेगा बचाओ संग्राम को बलिया में नई धार, ओम प्रकाश पांडेय बने जनपद को-ऑर्डिनेटर


बलिया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश भर में मनरेगा बचाओ संग्राम को प्रभावी और संगठित रूप से संचालित करने के उद्देश्य से पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय को बलिया जनपद का को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के साथ ही जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और खासकर युवाओं में उत्साह की लहर देखी जा रही है।

नियुक्ति के बाद पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय ने कहा कि महात्मा गांधी के नाम पर यूपीए सरकार द्वारा वर्ष 2005 में लागू की गई मनरेगा योजना ने गांवों में बेरोजगारों को सुलभ रोजगार देने का काम किया। इस कानून के तहत रोजगार न मिलने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता देने की भी गारंटी दी गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार द्वारा इस जनकल्याणकारी योजना के ढांचे को कमजोर किया जा रहा है, जिसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी प्रदेश स्तर पर मनरेगा बचाओ संग्राम चला रही है।

उन्होंने बताया कि को-ऑर्डिनेटर के रूप में उनकी जिम्मेदारी गांव-गांव जाकर इस कानून की जानकारी आम जनता, विशेषकर माताओं-बहनों और युवाओं तक पहुंचाना तथा मनरेगा के अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करना है, ताकि ग्रामीण गरीब और मजदूर वर्ग को उसका पूरा लाभ मिल सके।

ओम प्रकाश पांडेय के को-ऑर्डिनेटर बनने पर बलिया जनपद में कांग्रेस संगठन के और मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है। उन्हें बधाई देने वालों में अवध बिहारी चौबे, राघवेंद्र प्रताप सिंह, दिग्विजय सिंह, शशिकांत त्रिपाठी, यतेन्द्र बहादुर सिंह, सच्चिदानंद तिवारी, उमा शंकर पाठक, बृजेश सिंह गाट, संतोष गोयल, राजेश सिंह, विनोद सिंह, विशाल चौरसिया, वीरेंद्र कुंवर, अरुण यादव, अतिउल्लाह खान, शंकर शरण, मदन यादव, दीनबंधु यादव, आशुतोष पांडेय, प्रदीप तिवारी, प्रताप जायसवाल, हृदयानंद पांडेय, अतुल प्रकाश यादव, दीपक सिंह, राशिद कमाल, विपिन पांडेय, हरिकेन्द्र सिंह, मनीष उपाध्याय सहित सैकड़ों लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं।

पंडित विजेंद्र कुमार शर्मा द्वारा 




Post a Comment

0 Comments