परिचालनिक कारणों से 6 सवारी गाड़ियाँ फरवरी में रहेंगी निरस्त, यात्रियों को झटका


वाराणसी, 31 जनवरी 2026। रेलवे प्रशासन ने परिचालनिक कठिनाइयों का हवाला देते हुए फरवरी माह में चलने वाली कुछ सवारी गाड़ियों के निरस्तीकरण की घोषणा की है। इस निर्णय से पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार गोरखपुर कैंट से 02 से 16 फरवरी 2026 तक चलने वाली 15129 गोरखपुर कैंट–वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी तथा वाराणसी सिटी से 01 से 15 फरवरी 2026 तक चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी–गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। इसी क्रम में सीवान से 02 से 16 फरवरी 2026 तक चलने वाली 55041 सीवान–गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी और गोरखपुर कैंट से 01 से 15 फरवरी 2026 तक चलने वाली 55042 गोरखपुर कैंट–सीवान सवारी गाड़ी भी रद्द कर दी गई है।

इसके अतिरिक्त सीवान से 02 से 16 फरवरी 2026 तक चलने वाली 55122 सीवान–समस्तीपुर सवारी गाड़ी तथा समस्तीपुर से 02 से 16 फरवरी 2026 तक चलने वाली 55121 समस्तीपुर–सीवान सवारी गाड़ी भी निरस्त रहेगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। उक्त जानकारी अशोक कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी द्वारा दी गई।



Post a Comment

0 Comments