लखनऊ, 11 जनवरी 2026। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव के निर्देशन में रेल कर्मचारियों तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से लखनऊ जंक्शन स्थित कैरेज डिपो के सीडीओ कार्यालय सभागार में कर्मचारी परिवाद शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में कुल 15 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि शेष 9 मामलों के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही प्रगति पर है। शिविर के दौरान कर्मचारियों को विभिन्न प्रशासनिक एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा द्वारा दो रेल कर्मचारियों के रेलवे सैलरी पैकेज खाते खोले गए, जिससे उन्हें भविष्य में बेहतर बैंकिंग एवं वित्तीय सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।
कार्यक्रम में मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक श्री राजकुमार, श्री संतोष गुप्ता, कर्मचारी कल्याण निरीक्षक श्री भानु प्रताप सिंह सहित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के जनसंपर्क अधिकारी श्री महेश गुप्ता द्वारा दी गई।


0 Comments