बलिया। जनपद में लगातार बढ़ती शीतलहर, घना कोहरा एवं गलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी बलिया के निर्देश के अनुपालन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह द्वारा कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के समस्त विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार जनपद में संचालित सभी प्रकार के परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, राजकीय एवं अन्य समस्त बोर्डों के विद्यालयों में दिनांक 06 जनवरी 2026 से 08 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा। इस अवधि में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की शैक्षिक गतिविधियाँ पूर्णतः स्थगित रहेंगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने संबंधित विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अभिभावकों से अपील की गई है कि ठंड के मौसम में बच्चों का विशेष ध्यान रखें।
प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि मौसम की स्थिति के अनुसार आगे भी आवश्यक निर्णय लिया जा सकता है।


0 Comments